
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से कांग्रेस में हर्ष : भुरू अग्रवाल

सक्ती: पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा पक्ष में फैसला देते हुए सजा पर रोक लगाई है। इस फैसले का स्वागत करते हुए कट्टर महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने कहा कि यह सत्य और न्याय की जीत है, इस फैसले से कांग्रेस में उत्साह का माहौल है साथ ही संसद में अब राहुल गांधी विपक्ष की आवाज को पुरजोर तरीके से उठाएंगे।

वीदित हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी उपनाम इस्तेमाल करने के लिए दो साल की सजा सुनाई गई है और उन्हें अपनी संसदीय सीट गंवानी पड़ी है। इसके खिलाफ राहुल गांधी को हाई कोर्ट में राहत नहीं मिली तो वह सुप्रीम कोर्ट गए। इस याचिका पर आज सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की है कि सजा इससे कम भी हो सकती थी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ दलील देने वाले शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी के वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी को फटकार लगाई है साथही सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सज़ा देने के पीछे क्या कारण है बताए? उनको इस मामले में कम सज़ा भी दी जा सकती थी।
मानहानि मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी पाया। इसके साथ ही उन्हें दो साल की सजा भी सुनाई गई। इसके बाद राहुल ने गुजरात हाई कोर्ट में याचिका दायर कर निचली अदालत के फैसले पर रोक लगाने की मांग की।
वहां वे असफल हो गये थे। याचिका खारिज होने के बाद राहुल ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ केस दायर किया है। ट्रायल कोर्ट ने राहुल को जमानत दे दी थी लेकिन उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।



