
दुबल धनिया परिवार शिव बुक सेंटर सक्ती द्वारा ग्राम लखाली के दुर्गा मंदिर में जोत जवारा कार्यक्रम संपन्न

सक्ती: नवरात्रि के पावन पर्व पर दुबल धनिया परिवार शिव बुक सेंटर सक्ती के पूरे परिवार द्वारा ग्राम लखाली के दुर्गा मंदिर में शामिल होकर जोत जवारा के साथ मंदिर में दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। लखाली में स्थित मां दुर्गा जी का मंदिर बहुत पौराणिक एवं प्रसिद्ध है, यहां जो भी मनोकामना की जाती है वह शीघ्र पूरी होती है। नवरात्रि के अवसर पर यहां जस गीत का आयोजन भी किया गया है जिसमें हजारों रुपए का पुरस्कार भी रखा गया है। माता के दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु आज शिव बुक सेंटर सक्ती के द्वारा मंदिर परिसर में दो नग बड़ा कूलर प्रदान किया गया।

शिव बुक सेंटर के प्रोपराइटर मांगेराम अग्रवाल ने बताया कि यह मंदिर हमारे परिवार के द्वारा पूर्व में स्थापित की गई थी तथा यहां पूजन का कार्यक्रम गांव वालों के द्वारा विधि विधान से किया जाता है व्यास आचार्य यज्ञ नारायण तिवारी जी हैं नवमी तिथि को गांव के सभी भक्तजनों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी रहती है।



