पूर्व विधायक डॉ.खिलावन साहू ने रानीगांव में पार्टी कार्यकर्ताओं की ली बैठक

सक्ती: सक्ती विधानसभा के बाराद्वार मंडल अंतर्गत बुथ क्रमांक 215 रानीगांव डेरागढ़ में बुथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सक्ती विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री डॉ.खिलावन साहू ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

 

 

बैठक में बुथ गठन की समीक्षा की एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए डॉ साहू ने कहा कि जब भारतीय जनता पार्टी की डॉ रमन सरकार थी तब हमारे एक विधायक कार्यकाल में रानीगांव सहित पूरे क्षेत्र का एवं विधानसभा का भरपूर विकास हुआ था जिसमें प्रमुख रूप से 45 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास हेतु 66लाख 60 हजार, 4 सीसी रोड 25 लाख,आंगनबाड़ी भवन 6.50 लाख,सौर ऊर्जा युक्त टंकी निर्माण 10 लाख,सामुदायिक भवन 5 लाख,पचरी निर्माण 5 लाख, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन से यात्री प्रतीक्षालय 4.50 लाख, मुडा तालाब गहरीकरण 10 लाख,मुक्तिधाम 5 लाख,7 हैंडपम्प ,पूरा गांव ओडीएफ मुक्त सहित करोड़ों के विकास कार्य बेल्हाडीह के आश्रित गांव अकेले रानीगांव में हुआ है, डुमरपारा से डेरागढ़ लवसरा ,जेठा मार्ग रानीगांव से होकर गुजरी है जो 7.50 करोड़ की बनी है परंतु आज कांग्रेस के सरकार में रानी गांव में कोई भी विकास कार्य देखने को नहीं मिल रहा है।

 

 

 

इस मौके पर जिला प्रवक्ता रमेश सिंघानिया,बाराद्वार मंडल के महामंत्री दीपक ठाकुर,वरिष्ठ नेता महावीर राठौर,युवा मोर्चा अध्यक्ष जयप्रकाश साहू ,बुथ अध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा , भागवत साहू कन्हैया साहू वेदराम साहू, हेत सिंह कंवर, अजय साहू ,संजय साहू, राम कृष्णा साहू,वेद सिंह कंवर,भुखन विश्वकर्मा ,अमृत कंवर,मौजी राम साहू ,रघुनंदन प्रसाद साहू ,रमेश कुमार साहू ,प्यारे लाल साहू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close