
लगातार शिकायत होने के बावजूद अपने रवैये से बाज नहीं आ रहे अधिकारी
सी ई ओ जनपद की उदासीनता से क्षेत्र में जनपद के विकास कार्य ठप
सक्ती: जनपद सीईओ डी एस यादव की शिकायत कलेक्टर जांजगीर को की गई थी जिसपर कार्रवाई करते हुए सभी स्वीकृत कार्यों के क्रियान्वयन हेतु जनपद सीईओ को आदेशित किया गया। मगर वही ढाक के तीन पात की तर्ज पर जनपद सीईओ ने अपना असहयोगात्मक रवैया बरकरार रखते हुए आदेश की अवहेलना की है। आज दिनांक को जब उनको आदेश का परिपालन करना था तब वह अपने कार्यालय से नदारद दिखे।
ज्ञात हो लगातार सीईओ यादव अपने कर्तव्यों की अनदेखी करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं जनपद में बहुमत से पारित सभी प्रस्तावों को दरकिनार करते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था का मख़ौल उड़ा रहे हैं। यह भी बताते चलें कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, पूर्व में भी तात्कालिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर एस साहू के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर के बदले एकल हस्ताक्षर से तथा पुराने चेकबुक के बदले चुपके से नए चेकबुक जारी करा भुगतान कर सात लाख का आहरण कर लिया गया था, जिसमें श्री साहू द्वारा दस्तावेज में कूटरचना की गई थी।
जनपद की सामान्य सभा की बैठक में पूर्व कार्यपालन अधिकारी के विरुद्ध अपराध दर्ज कराने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका भी पालन सीईओ डी एस यादव के द्वारा आज पर्यन्त नहीं किया गया है।



