
रामअवतार डालमिया के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रकट की शोक संवेदना, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

सक्ती – शहर की प्रतिष्ठित फ़र्म रामअवतार लक्ष्मी नारायण डालमिया हटरी चौक के संचालक लक्ष्मीनारायण डालमिया ( श्री ओम गैरेज), नरेंद्र डालमिया, संजय डालमिया, मायुमं पदाधिकारी गजेंद्र डालमिया गज्जू,एवं मनीष डालमिया के पूज्य पिताजी ,चेम्वर अध्यक्ष विजय डालमिया के चाचा जी तथा भाजपा महामंत्री अमन डालमिया के पूज्य दादाजी श्री रामअवतार डालमिया जी का आकस्मिक निधन दिनांक 31 मई 2023 दिन- बुधवार को हो गया था, जिनका अंतिम संस्कार 31 मई, बुधवार शाम 6 बजे स्थानीय मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया।
श्री रामअवतार डालमिया जी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने परिवार को पत्र लिखकर अपना गहरा दुःख प्रकट किया । साथ ही इस दुःख की घड़ी में परिवारजनों के साथ खड़े रहने की बात कही ।

उक्त पत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के विधायक प्रतिनिधि औऱ कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साधेश्वर गबेल, किसान कांग्रेस के जिला महामंत्री रथराम पटेल, युवा कांग्रेस नेता भवानी तिवारी, शत्रुघ्न पटेल, राजीव लोचन सिंह ठाकुर सहित महंत समर्थक डालमिया निवास पहुंचे , जहां उन्होंने श्री रामअवतार डालमिया जी को चरणदास महंत की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया।



