
क्षेत्र विकास हेतु प्रतिबद्ध हूँ,क्षेत्र का विकास ही मेरा लक्ष्य : डॉ चरणदास महंत


सक्ती : सक्ती विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे डॉ चरणदास महंत के द्वारा ग्राम पंचायत अचानकपुर में निर्मित अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण के साथ ही देवरमाल एवं डूमरपारा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के समग्र शिक्षा एवं डी एम एफ योजनांतर्गत प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का लोकार्पण किया गया।
क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के साथ कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं सूरज महंत का ग्राम अचानकपुर में कर्मा नृत्य के साथ स्वागत किया गया।




डॉ महंत के द्वारा सर्वप्रथम नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष का फीता काटकर एवं पूजन कर लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ महंत के द्वारा शिक्षा जगत के लिए समर्पित सेवानिवृत्त शिक्षक भोलाशंकर तिवारी का सम्मान शाल एवं श्री फल के द्वारा किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक योगदान के लिए ग्राम के बुजुर्गों को रामायण एवं श्री फल से सम्मानित किया गया।


डॉ महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं आपका अपना हूँ और क्षेत्र विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध हूँ। मैंने क्षेत्र हित को सर्वोपरि रखा है। डॉ महंत ने विभिन्न मांग पत्रों के आवेदन पर जानकारी देते हुए कहा कि अब आपको अपनी समस्या के निवारण के लिए सिर्फ मेरे आगमन का इंतजार नहीं करना है बल्कि आप सबकी समस्याओं के निराकरण के लिए ही सक्ती को जिला बनाया गया है। जिला कलेक्टर के माध्यम से आपकी छोटी मोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जा सकता है तथा वृहद मांग या समस्या हो तो मुझसे फोन पर या प्रत्यक्ष रूप से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं और हमारी कोशिश यही है कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके। विद्यार्थियों के लिए ही अतिरिक्त कक्ष का निर्माण किया गया है जिससे विद्यालय में बैठक व्यवस्था बेहतर बन सके। विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जिससे ग्रामीण बच्चों एवं अभिभावकों के मन में शिक्षा के प्रति जागरूकता बन सके।

डॉ महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर के द्वारा बासीन से जेठा रोड की जानकारी देते हुए मांग की गई कि 19.63 लाख इस मार्ग हेतु स्वीकृत किया गया है परंतु आज पर्यन्त इसका निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, जनसुविधा के लिहाज से इस कार्य को तत्काल प्रारंभ कराना अनिवार्य है यदि सम्बंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है तो उक्त ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए।



कार्यक्रम के अंत में सरपंच वंदना राज के द्वारा ग्राम विकास की मांग के साथ आभार व्यक्त किया गया।
उक्त लोकार्पण कार्यक्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, युवा नेता सूरज महंत, जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता चंद्रा, जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल,घनश्याम पांडेय, गिरधर जायसवाल, आनंद अग्रवाल, नरेश गेवाडीन, राजेश शर्मा, यशवंत चंद्रा, डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, महबूब खान, पिंटू ठाकुर, विजय सूर्यवंशी, कन्हैया कंवर, साधेश्वर गबेल, अमित राठौर, राजीव जायसवाल, रथराम पटेल, भुरू अग्रवाल, धनीराम महंत, मनोज जायसवाल, जागेश्वर सिंह राज एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



