महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव के धाम तुर्री में मनोकामना नारियल के साथ कर नापते हुए पहुंच रहे श्रद्धालु
सक्ती: आस्था किसे कहते है यह आज नगरदा तुर्री मार्ग में देखने को मिला। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी मनोकामना पूर्ण होने और मनोकामना के लिए बूढ़े, बच्चे जवान कर नापते हुए शिव जी के दरबार पहुंच रहे हैं।



ज्ञात हो कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि का महा त्योहार है, लोग अपनी अपनी श्रद्धा के अनुरूप शिव जी की भक्ति करते हैं। इसी भक्ति भाव में अपना कष्ट और दर्द कोई नहीं देखता बस मन में अपार श्रद्धा लिए भगवान के दर पहुँचना चाहते हैं। कोई पैदल जा रहा है तो कोई कर नापते हुए तो कोई लोट मारते हुए शिव के द्वार जा रहा है, बस मन मे एक श्रद्धा का भाव लिए लोग चले जा रहे हैं। कर नापते हुए कुरदा गांव के समीर प्रताप यादव, कुंवर सिंह पैकरा, विकास सिंह पैंकरा, गजेंद्र सिंह कंवर ने बताया कि हमारे मन मे एक कामना है जिसके लिए हम तुर्री धाम जा रहे है। भगवान शिव हमारे साथ साथ सभी की मनोकामना को पूर्ण करें यही हमारे मन मे भाव है। हमने जब ठान लिया कि हम कर नापते हुए तुर्री धाम पहुंचेंगे तभी से भगवान हमारे साथ हैं और हमें ना तो दर्द है और ना ही कोई तकलीफ है। हमें बहुत आनंद आ रहा है कि हम अपने भोलेनाथ के दर जा रहे हैं।



