कांग्रेस की जीत का रथ रुकेगा नहीं,राहुल किसी से झुकेगा नहीं: भुरू अग्रवाल

सक्ती: कर्नाटक में आज घोषित हो रहे परिणामों पर कांग्रेस की भारी जीत को देखते हुए कांग्रेस जनों में उत्साह का संचार हुआ है। इसी जीत को देखकर कट्टर महंत समर्थक सक्ती के युवा कांग्रेसी नेता भुरू अग्रवाल ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा है कि यह जीत राहुल गांधी की जीत है, राहुल गांधी ने जो देश की एकता और भाईचारा के लिए पदयात्रा की थी ये जीत उसी का परिणाम है। भाजपा के द्वारा जो बजरंग दल और बजरंगबली पर बयान देते हुए प्रोपेगेंडा खड़ा किया गया था उसे जनता ने सिरे से नकार दिया है।भुरू अग्रवाल ने आगे कहा कि कांग्रेस की जीत का सिलसिला अब नहीं रुकने वाला है, इस वर्ष होने वाले छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी कांग्रेस जीत का परचम लहराएगी।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close