
धर्मांतरण के मुद्दे पर भाजपा का विरोध प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सक्ती: भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 13 अगस्त को सक्ती शहर में जिला स्तरीय पदयात्रा एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम धर्मांतरण के विरोध में किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, इस अवसर पर थाना चौक स्थित बजरंगबली मंदिर से पदयात्रा प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक, गौरव पथ मार्ग, हॉस्पिटल चौक, बुधवारी बाजार, गुरुद्वारा मार्ग, हटरी चौक,नवधा चौक, होते हुए वापस अग्रसेन चौक पहुंची, जहां पद यात्रा मार्ग में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा धर्मांतरण को लेकर विरोध व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से धर्मांतरण पर रोक लगाने की मांग की गई। इस दौरान भाजपा के ज़िलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा कि यह एक बहुत गम्भीर विषय है जिसपर सरकार ध्यान देने की बजाय लापरवाही कर रही है वहीं भाजयुमो के ज़िलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने कहा कि यदि धर्मांतरण पर अंकुश नहीं लगाया गया तो छत्तीसगढ़ की स्तिथि बिगड़ जाएगी। वही सक्ती के पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने भी भूपेश सरकार को निकम्मी बताया और कहा की यदि अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है। भाजयुमो अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने युवाओं को नारा लगवाकर युवाओं का हौसला बढ़ाया सभी युवाओं ने जमकर धर्मांतरण के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की वहीं भाजयुमो के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय कश्यप ने कहा कि यदि सरकार इस पर ध्यान नहीं देगी तो फिर से आंदोलन होगा।

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में धर्मांतरण जोरों से चल रहा है, वहीं धर्मांतरण इसी तरह से जारी रहा तो यह भारत की अस्मिता के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है, एवं हम सभी को मिलकर इस धर्मांतरण के कार्य को रोकना होगा, तथा धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार को तत्काल इसे बंद करवाने के लिए पहल करनी चाहिए। प्रदेश में लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का कार्य जोरों से करवाया जा रहा है, पदयात्रा के पश्चात स्थानीय तहसीलदार सक्ती को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा धर्मांतरण को बंद करवाने का आग्रह किया गया है,एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 13 अगस्त को सक्ती शहर में आयोजित जिला स्तरीय पदयात्रा एवं प्रदर्शन कार्यक्रम में काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। पदयात्रा के पश्चात थाना चौक स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया एवं सभी आगंतुक जनों का आभार प्रदर्शन भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन ने किया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से कृष्णकांत चंद्रा, मुकेश जायसवाल,डॉक्टर खिलावन साहू,रामअवतार अग्रवाल, श्रीमती विद्या सिदार, प्रीतम सिंह गबेल,टिकेश्वर गबेल टुकू, जितेंद्र देवांगन,श्रीमती रजनी सत्तू साहू,संजय रामचंद्र,संजय कश्यप, अंकित अग्रवाल, लोकेश साहू, आलोक पटेल, करण भाटिया,पुरुषोत्तम शर्मा, मांगेराम अग्रवाल, धनंजय नामदेव, गोविंद देवांगन, चंदन शर्मा, अरुण जोशी, रंजन सिंहा,खोखसाय साहू देवरी, पहलवान दास महंत, सुजीत पांडेय,दीपक गुप्ता,श्री माली, रामनरेश यादव, अभिषेक बंसल,अभिषेक शर्मा गोलू महाराज, गोविंदा निराला, घनश्याम देवांगन अड़भार,सहित काफी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठओ के जिले के पदाधिकारी, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री एवं सदस्यगण कार्यकर्ता मौजूद रहे।



