
सक्ती क्षेत्र में डॉ महंत का प्रवास, विभिन्न आयोजनों में हुए शामिल
सक्ती: स्थानीय विधायक एवं विस अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अपने दौरे के दौरान पोरथा, रगजा और बरपाली पहुंचे, जहां कांग्रेसियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया।



पोरथा में श्रीमद्भागवत कथा में डॉ महंत ने शिरकत की वहीं श्रीमती निर्मला और उमाशंकर राठौर द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र संदीप कुमार राठौर की स्मृति में 18 डिसमिल जमीन और दो लाख रुपए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरथा को दान दिए। इस अवसर पर दान के सभी दस्तावेज और राशि डॉ चरणदास महंत को सौंपी गई, जिसके बाद डॉ महंत ने श्रीमती निर्मला और उमाशंकर राठौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी बातों को ध्यान में रखते हुए अपनी संपत्ति का हिस्सा दान किया गया है जो अभूतपूर्व पहल है। डॉ महंत ने स्व संदीप कुमार राठौर की असामयिक मृत्यु पर भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे माता पिता को कंधा देते हैं लेकिन पिता अगर अपनी औलाद को कांधा दे उससे बड़ा दुःख इस जीवन में कुछ नहीं होता, ईश्वर से प्रार्थना है कि स्व संदीप को अपने श्री चरणों में ऊंचा स्थान प्रदान करे, वहीं परिवार को दुखों को कम करने की शक्ति दे। इस अवसर पर पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ,जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह,प्रदेश प्रतिनिधि मनहरण राठौर, सरपंच श्याम मधु राठौर,मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन जनपद सदस्य मधु राठौर, हेमलाल सोनी, विजय सूर्यवंशी, सुनील जिंदल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैया कंवर, दिगंबर चौबे, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर , रविंद्र शर्मा, शास्वतधर दीवान, साधेश्वर गवेल, राजू राठौर, भवानी तिवारी, उगेंद्र पप्पू, सुदेश शर्मा,भुरू अग्रवाल,गीता देवांगन, अल्का जायसवाल, अमित राठौर, राजीव जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, लव सोनी, बंटी जिंदल, सुभाष देवांगन, रिजवान कुरैशी, सत्येंद्र पांडे, रथ राम पटेल सहित ग्रामीण व कांग्रेसी उपस्थित थे।



