स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली जिले की बैठक, समाज प्रमुखों से की बातचीत
सक्ती: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के द्वारा आज जांजगीर जिले के सभी ब्लाक के समाज प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिले में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जो तैयारियां की जा रही हैं उनकी समीक्षा की एवं संक्रमित व्यक्तियों के बेहतर ईलाज तथा उनके बेहतर प्रबंधन पर चर्चा की गई। बैठक में जिले के अलग अलग ब्लाक से उनकी समस्याओं को सुनकर उनके निवारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए। कोरोना काल में समाज का योगदान क्या होना चाहिए और कैसे समाज में इस विषय पर जागृति लानी चाहिए इस पर चर्चा के लिए हर ब्लाक में हर समाज के प्रमुख लोगों आमंत्रित किया गया तथा उनसे सार्थक चर्चा कर उनके द्वारा सुझाए उपायों पर अमल करने हेतु प्रशासन को निर्देश दिया।
सक्ती नगर से कांग्रेस के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करते हुए कहा कि सक्ती में मरीजों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर जो कि जेठा में स्थित है उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए तथा वैक्सिनेशन सेंटर में अत्यधिक भीड़ से होने वाली परेशानियों को बताते हुए एक अन्य वैक्सिनेशन सेंटर की मांग की।

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने स्वास्थ्य मंत्री को अपने समाज के द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य के बारे में अवगत कराते हुए बताया की जब भी किसी मरीज को ऑक्सीजन मशीन या वाहन की आवश्यकता पड़ती है युवा मंच सदैव अग्रणी भूमिका निभाता है।
विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सक्ती में विधायक चरणदास महंत जी के द्वारा 15 नग आक्सीजन मशीन प्रदान किया गया है जिसमें 5 नग जेठा कोविड केयर सेंटर , 8 नग आसपास के CSC सेंटर तथा 2 नग अस्पताल प्रबंधन के पास उपलब्ध है। 20 आक्सीजन सिलेंडर हैं जिनका उपयोग समय समय पर किया जाता है।

बैठक में अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ,राजपूत समाज से समर विजय सिंह ,राजीव लोचन सिंह , अग्रवाल समाज से मनीष कथूरिया, हरीश अग्रवाल (कालू), राठौर समाज से संजय राठौर,ऋषभ राठौर, मुस्लिम समुदाय से महबूब खान, सिंधी समाज से अनिल ठारवानी , देवांगन समाज से धनसाय देवांगन,उमेश देवांगन, अन्य सामाजिक व्यक्तियों के साथ जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर एस साहू एवं जनपद के कर्मचारीगण शामिल हुए।



