छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड का संभागीय कायार्लय खुलेगा सक्ती में

सक्ती – छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयास एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त सत्यनारायण राठौर के कारण नवीन जिला सक्ती में हाउसिंग बोर्ड का डिविज़न ऑफिस खुलने जा रहा है। कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों की पद स्थापना के भी आदेश जारी कर दिये गए हैं।

 

 

 

उक्त संबंध में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ महंत के निर्देश पर विगत दिनों जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त एस एन राठौर ने नवीन जिला सक्ती के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर नवीन जिला सक्ती में बनने वाले शासकीय कार्यालयों के लिए स्थानों का चयन किया था जिसमें हाउसिंग बोर्ड कार्यालय भी खुलना सुनिश्चित किया गया। अधिक बजट से बनने वाले कार्यालय स्कूल एवं अन्य निर्माण हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से ही बनना सुनिश्चित होता है। पूर्व में इसका मुख्यालय कोरबा में स्थित था, जांजगीर चाम्पा जिला इसी के अधीन रहा है अब इस संभागीय कार्यालय की स्थापना सक्ती में की जा रही है तथा जांजगीर चांपा जिला भी सक्ती के अधीन होगा। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त एस एन राठौर ने उक्त आदेश दिनांक 27 अप्रेल 2203 को जारी किया है साथ ही नये अधिकारियों एवँ कर्मचारियों की पदस्थापना भी की है। राजेन्द्र कुमार साहू कार्यपालन अभियंता को रायपुर से सक्ती, योगश पटेल सहायक अभियंता रायगढ़ से सक्ती, प्रदीप कुमार मिश्रा सहायक अभियंता, चन्द्र प्रकाश जगत उप अभियंता कोरबा से सक्ती में पदस्थापना जारी की गई है। श्री जायसवाल ने कहा रुचि लेने वाले बड़े नेता का नेतृत्व होता है तभी विकास होता है, साथ ही नये और बड़े परियोजना पर काम होता है। डॉ महंत ने सक्ती को जिला बनाकर विकास के द्वार खोल दिये हैं। हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त सत्यनारायण राठौर सक्ती के पास ग्राम नन्दौरखुर्द के निवासी हैं। उच्च प्रशासनिक सेवा में आयुक्त पद हैं जिसके कारण नवीन जिले में हाउसिंग बोर्ड का संभागीय कार्यालय खुल पाना संभव हुआ। जिले के नए कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना भी सक्ती जिले में विकास को गति देने प्रयासरत हैं। हाऊसिंग बोर्ड के संभागीय कार्यालय की स्थापना होने पर चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव,जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, दादू जायसवाल, राजेश राठौर अध्यक्षजनपद पंचायत सक्ती, रूपनारायण साहू अध्यक्ष सक्ती मंडी, श्रीमती रश्मि गवेल, प्रीतम अग्रवाल, राइस किंग खुटे, गीता देवांगन, अलका जायसवाल, अंजु राठौर, कौशल्या कमलेश, हेमंत वन्दना राज, दिगम्बर चौबे, साधेश्वर गवेल, कॉग्रेस नेता श्यामसुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, महबूब भाई, नरेश गेवाडीन,अमित राठौर, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, उगेंद्र अग्रवाल, राजीव जायसवाल, रोहित यादव, रमेश गवेल, जय बाबू गवेल, यसवंत साहू, हेमू सोनी, धनेश्वर जायसवाल, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, सम्मेलाल गवेल, कमल शर्मा, सोनू कुरेशी, घनश्याम जायसवाल, अशोक यादव, लव सोनी, भवानी तिवारी, जगेश्वर सिंह, सरवन सिंह, हरीष अग्रवाल, भुरू अग्रवाल, अधिवक्ता रथ राम पटेल, प्यारे लाल पटेल, रेशम पटेल, सुरेश देवांगन सहित विधानसभा क्षेत्र के एवँ जिले के कॉग्रेस नेताओं ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, आयुक्त हाउसिंग बोर्ड सत्यनारायण राठौर एवं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close