
गिरीराज रैन बसेरा में चल रहे नेत्र जाला शिविर में पहुंचे राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह
सक्ती- नगर के समाजसेवी अमर अग्रवाल द्वारा गिरीराज रैन बसेरा में एक दिवसीय जाला नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री व विधायक राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह एवं जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह का शिविर में आगमन हुआ।

इस नेत्र शिविर में आयुर्वेद पद्द्ति से आँखों का जाला निकला जाता है। परंपरा गत वनौषधि द्वारा आँखों की रोशनी बढ़ती है, तथा डॉक्टरों का यह मानना भी है की 5–6 बार दवा डालने से आँखों का चश्मा भी छूट जाता है। लगातार 7–8 बार दवा डालने से मोतियाबिंद की शिकायत दूर हो जाती है। इस अवसर पर राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह जी ने भी अपने नेत्रों की जांच कराई और कहा कि यह शिविर लोगों के लिए काफी फायदे मंद रहेगा। शिविर के माध्य्म से अधिक से अधिक संख्या में लोग अपना आँखों का इलाज करा पाएंगे। जनपद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कहा की इस तरह के शिविरों का आयोजन होना आवश्यक है जिससे लोगों का अधिक से अधिक इलाज हो सके। मैं आए हुए डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करता हूँ और यही आशा करता हूँ कि आगे भी ऐसे शिविर लगते रहें और अपनी सेवा देते रहें, शिविर के आयोजन के लिए मैं अमर अग्रवाल जी को भी शुभकामनाऐं प्रेषित करता हूँ। इस शिविर में बैद्यराज भगत, गंगबेर, संतोष पटेल, विष्णु पुजारी, जगलाल, प्रहलाद सूर्यवंशी, द्वारिका नाथ, और भारी संख्या में ग्राम वासी व नगर वासी उपस्थित रहे l



