
जिसने हारा उसी ने जीत के महत्व को समझा -गिरधर जायसवाल
सक्ती: आम जिंदगी हो या खेल जिसने कभी हारा है उसी ने जीत के महत्व को समझा है ग्रामीण क्षेत्रों के खेल प्रतिभा को आगे आने का अच्छा अवसर है।

उक्त विचार ग्राम भदरीपाली में आयोजित ग्रामीण स्तरीय तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के शिक्षा विभाग के विधायक प्रतिनिधि अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कही।

श्री जायसवाल ने कहा कि कड़ी धूप में क्रिकेट खेल का आयोजन करना बहुत हिम्मत का काम है उससे बड़ा काम है क्रिकेट प्रेमी जो मैच को देखने आए हैं। समाज सेवी विशिष्ट अतिथि पिन्टू ठाकुर ने कहा कि हार जीत को गम्भीरता से न लेकर मनोरंजन करें। सभी आयोजन समिति के सदस्य पढ़ने वाले छात्र हैं अपने खेल प्रतिभा को निखारने का काम करें। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के संगठन के नेता भोला शंकर साहू आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल टण्डन, भुपेश चौहान, बृज लाल टण्डन, राकेश दिवाकर, मोनीष, राहुल, छत राम, अजय, करण, किशोर, सूरज, अतुल, राकेश, शिव, रमन, संजय, विजय सहित युवाओं की उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा 16 मैच कराने का निर्णय लिया गया है। उद्घाटन मैच डभरा बसन्तपुर एवँ सक्ती में मध्य खेला गया।



