
क्या इतना आसान होगा सक्ती नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव ?? क्या चुप बैठेंगे धुरंधर ??

सक्ती: कल का दिन सक्ती नगर के लिए भारी उथल पुथल का दिन रहा। कल भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही दलों ने अपने अपने पत्ते खोल दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतु भाजपा ने भाजपा के दिग्गज नेता रामअवतार अग्रवाल के भतीजे चिराग अग्रवाल को अपना प्रत्त्याशी बनाया वहीं कांग्रेस ने पूर्व में भाजपा में रही और पिछले चुनाव के बाद से कांग्रेस में गई रीना गेवाडीन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
सक्ती की आम जनता के लिए दोनों ही दलों के प्रत्याशीयों के नाम चोंकाने वाले हैं। अध्यक्ष पद हेतु एक तरफ कांग्रेस के दिग्गज नेता श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपनी पूरी तैयारी कर ली थी वहीं भाजपा के दिग्गज नेता संजय रामचंद्र ने भी कमर कस लिया था। दोनों ही दलों ने अप्रत्त्याशित नामों की घोषणा करते हुए आम जनता के बीच अपने अपने उम्मीदवार उतार दिए।
अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही दलों के दिग्गज जो कि अपनी पूरी तैयारी कर चुके थे उनका अगला कदम क्या होगा। क्या इतनी आसानी से दोनों दलों के प्रत्याशी आसानी से अपना चुनाव निकाल पाएंगे या टिकट से वंचित दोनों दिग्गज कोई बड़ा निर्णय लेते हुए चुनावी समर में कूदेंगे।



