
सक्ती में महाविद्यालय, बाराद्वार में स्वामीआत्मांनद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एवँ सारागांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजट में स्वीकृत –गिरधर जायसवाल
सक्ती: विधानसभा सत्र के अंतिम दिवस में विधानसभा क्षेत्र सक्ती को कई कर्यों की सौगात मिली है इस संबंध में डॉ चरण दास महंत के शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि वरिष्ठ काँग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती में स्व बिसाहू दास महन्त के मूर्ति अनावरण के अवसर पर आयोजित जनसभा में सक्ती में महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी उसे बजट में स्वीकृत किया गया है।

विगत दिनों बाराद्वार में नवीन तहसील कार्यालय के लोकार्पण के दौरान बाराद्वार में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम खोले जाने की मांग की गई थी उसे भी नए शैक्षणिक सत्र से खोले जाने हेतु बजट में प्रावधान किया एवँ डॉ मंहत ने अपने गृह ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति करायी है।

उक्त कार्यों की स्वीकृति होने पर नगर पालिका परिषद सक्ती की अध्यक्ष सुषमा जायसवाल नगर पंचायत बाराद्वार की अध्यक्ष रेशमा सूर्यवंशी एवं नगर पंचायत सारागांव के नगरवासियों, पार्षदगण, एल्डरमैन, जनप्रतिनिधियों एवं मतदाताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टी एस सिंहदेव शिक्षा मंत्री डॉ प्रेम साय सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।



