
तुर्री धाम में बनेगा विश्राम गृह, डॉ महंत ने दिलाई स्वीकृति
सक्ती: विधानसभा क्षेत्र सक्ती अंतर्गत समीप स्थित तीर्थ स्थल तुर्री धाम में छत्तीस लाख उनहत्तर हजार की लागत में नया विश्राम गृह बनेगा।


छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने पवित्र तुर्री धाम में 13 दिसम्बर को अपना जन्मदिन मनाया था, इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने डॉ महंत से अनुरोध किया था कि यहाँ बड़ी दूर से दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है श्रावण माह में पूरे माह भर मेला लगा रहता है इसके अलावा फाल्गुन माह में मेला लगता है। यहाँ स्व निर्मित जल धारा जो भगवान शिव के ऊपर प्रवाहित होता है, डॉ महंत ने शीघ्र स्वीकृति दिलाने की बात कही एवं इस सम्बंध में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू से रुचि लेकर स्वीकृति कराई।

लोकनिर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता ने इस स्वीकृति का पत्र जारी कर नवीन विश्राम गृह हेतु 36 लाख 67 हजार की स्वीकृति का 23 मार्च को आदेश जारी किया है।

विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग गिरधर जायसवाल ने ग्राम पंचायत बासीन के तुर्री धाम में विश्रामगृह स्वीकृत होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि तुर्री धाम धार्मिक आस्था का केन्द्र है, प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने डॉ महंत एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू का धन्यवाद ज्ञापित किया। सरपंच लीलाधर जायसवाल सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मेनिका जायसवाल ने कहा कि महंत जी ने तुर्री धाम के विकास के लिए मुक्त हस्त से कार्य किया है। जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, दादू जायसवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पिन्टू ठाकुर, महबूब खान, नरेश गेवाडीन, हेमन्त डनसेना, अमित राठौर, पप्पू अग्रवाल, रुपनारायण साहू ने डॉ चरण दास महंत एवं लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति आभार व्यक्त किया है।



