समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षित होना जरूरी है–गिरधर जायसवाल

सक्ती: जब नींव मजबूत होगी तभी इमारत बुलंद होगी इसलिए अभी से पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है, उक्त विचार नालसा एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा पान इंडिया अवरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत ग्राम मसनिया खुर्द के शासकीय आश्रम छात्रवास में विधिक जागरूकता अभियान के अवसर पर पैनल लायर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने व्यक्त किया।

श्री जायसवाल ने आगे कहा कि आज जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं वे देश का भविष्य हैं इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जागरूक रहें। शासन के निर्देश पर पढ़ाई हेतु आवश्यक सुविधाओं एवं छात्रावास में रहने वाले बच्चों के अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री जायसवाल ने कहा कि पढाई के साथ खेल कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए और जो छात्र इसमें रुचि नहीं लेते उन्हें प्रोत्साहित भी करना चाहिए। श्री जायसवाल ने गुड़ टच एवं बैड टच के संबंध में भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। श्री जायसवाल ने रगजा, रतनपाली सहित कई ग्रामों में विधिक जागरूकता का अलख जगाया।
अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने बताया कि इस अभियान के द्वितीय चरण में 25 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक गांव गांव जाकर स्कूलों, पंचायत भवनों एवं जहां लोगों का समूह एकत्रित हो वहाँ विधिक जानकारी प्रदान की जानी हैं। आज आश्रम शाला में शैल पांडेय पैरालीगल वालिंटियर सलीम कुमार साहू एव स्कूल की छात्र छात्राएं तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close