
भाजयुमों प्रदेश नेता अंकित अग्रवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर किया कटाक्ष, बोले आज ये 56 इंच की छाती है जिसने भारत देश को किसी के सामने झुकने नहीं दिया
सक्ती – छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस का महाधिवेशन जारी है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेरी 56 इंच की छाती का हम क्या करेंगे। हजारों लोग आज भूख से मर रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश नेता अंकित अग्रवाल ने कहा कि ये जो कांग्रेस के अध्यक्ष महोदय जी को मैं बताना चाहूँगा की आज 56 इंच की ही छाती है जिसके कारण आज भारत पूरे विश्व में अपनी ख्याति अर्जित कर रहा है, पूरा विश्व आज भारत से एक अलग ही आस लगाये बैठा हुआ है और अध्यक्ष जी आप जो कह रहे हैं कि लोग भूख से मर रहे हैं आप नाम तो बताइए की कौन भूख से मर रहा है। जब से भारत देश में नरेंद्र मोदी जी की सरकार आई है तब से मोदी जी ने देश के हर कोने कोने में बिजली पहुँचाई, कोरोना काल में गरीबों को राशन मुफ़्त दिया, देश के हर गरीबों को पक्का मकान की सुविधा दी बल्कि आप छत्तीसगढ़ राज्य में आये हैं आप यहाँ की दुर्दशा देखिए जब से यहाँ कांग्रेस की सरकार आई है तब से आप ही की सरकार गरीबों का हक़ मार रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना था कि 2022 तक देश के हर गरीब का अपना पक्का मकान हो लेकिन छत्तीसगढ़ कि इस निकम्मी सरकार ने गरीबों के आवास को रोक कर रखा है आपके नेता आते हैं तो उनके स्वागत के लिये रास्ते पर फूल बिछा दिये जाते हैं उस फूल के बदले यदि आप छत्तीसगढ़ की सड़कों पर ध्यान देते तो ज़्यादा अच्छा होता। अंकित अग्रवाल ने आगे कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वे लोकतँत्र खतरे में है चिल्लाएँगे, वे जातिवाद फैलाएँगे,वे जीसटी को कोसेंगे, वे विमुद्रीकरण का विरोध करेंगे, पर हम केवल और केवल मोदी जी पर अड़े रहेंगे। क्योंकि मोदी जी ने कहा था “मैं देश नहीं झुकने दूँगा” उनके इस महत् कार्य में हम सतत साथ देते रहेंगे।



