
महंगाई के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन को मिल रहा जनसमर्थन, भारी संख्या में आम जन हुए शामिल
सक्ती: केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के विरुद्ध तथा महंगाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाते हुए पदयात्रा निकाली जा रही है।
इसी कड़ी में आज प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सक्ती पहुंचे। नगर के परशुराम चौक में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया। परशुराम चौक से मुख्य मार्ग होते हुए अग्रसेन चौक तक पदयात्रा निकाली गई।

महंगाई के विरोध में नगर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक में भारी मात्रा में उपस्थित जन समूह के बीच कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के गलत निर्णयों के कारण पूरे देश में अराजकता का माहौल है साथ ही महंगाई अपने चरम पर है।


चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश सरकार जनता के हित में काम कर रही है मगर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कई योजनाएं लागू की गई थी उन सभी योजनाओं ने दम तोड़ दिया है, देश की आम जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है ,कांग्रेस आम जनता के साथ है इसीलिए कांग्रेस महंगाई के विरुद्ध आम जनता के लिए जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रही है।


सभा को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आम जनता के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़ी है। महंगाई के कारण आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है आम जनता के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिससे आम जनता सच्चाई जान सके कि केंद्र की मोदी सरकार ही बढ़ती महंगाई के लिए जिम्मेदार है। महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार पर आंदोलन के माध्यम से भरपूर कोशिश की जा रही है कि सरकार महंगाई घटा दे मगर केंद्र सरकार असहयोगात्मक रुख अपनाते हुए आम जनता के हितों को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी कर रही है। उक्त कार्यक्रम को स्थानीय कांग्रेस के नेताओं ने भी सम्बोधित किया तथा केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।




कार्यक्रम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मनहरण राठौर, गुलजार सिंह, रवि भारद्वाज, रवि पांडेय, रमेश पैगवार, दिनेश शर्मा, रश्मि गबेल,अमित राठौर,दिगम्बर चौबे, कन्हैया कंवर, साधेश्वर गबेल,गीता देवांगन,सुषमा जायसवाल, त्रिलोकचंद जायसवाल, विजया जायसवाल, आनन्द अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल,महबूब खान, गिरधर जायसवाल,पिंटू ठाकुर, घनश्याम देवांगन,उगेंद्र अग्रवाल, कालू अग्रवाल,अमीरचंद(भुरू)अग्रवाल,कमल शर्मा, सोनू कुरैशी, राम संजीवन देवांगन, लाला सोनी, ईश्वर लोधी, राकेश राठौर,यशवंत साहू सहित नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।



