
पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध सक्ती का शिव बारात, हजारों की संख्या में भक्तों ने लिया भाग
सक्ती: महाशिवरात्रि के अवसर पर विगत कई वर्षों से सक्ती में होने वाला आयोजन जिसे नगरवासी शिव बारात के रूप में जानते हैं, सक्ती नगर में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। यह आयोजन हर बार अपने कुछ अलग ही अंदाज में दिखता है।


नगर के इस आयोजन में प्रथम कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना एवं प्रथम पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे ने भाग लेकर आयोजन का शुभारंभ किया।
नगर के स्टेशन चौक से प्रारंभ होने वाले भगवान भोलेनाथ की बारात शिव बारात में इस वर्ष बाहर से आए कलाकारों की विशेष प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।



सक्ती नगर में रेल्वे स्टेशन से निकली भव्य शिव बारात अग्रसेन चौक, नवधा चौक,हटरी चौक होते हुए बुधवारी बजार से राधा कृष्ण मंदिर में पहुंची। जहां पर शिव और पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। उक्त शिव बारात में आयोजन समिति के द्वारा झांकियों का विशेष प्रबंध किया गया था। आयोजन समिति के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया था जिससे हजारों की तादाद में उमड़े जनसैलाब के बावजूद किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई। आसपास के गांव-गांव से बच्चे, महिला, पुरुष बारात को देखने के लिए सड़क के दोनों किनारों पर लम्बी लम्बी कतार लगाकर बारात का आनंद लिया।
आयोजन समिति के अमीरचंद अग्रवाल (भुरू) ने आयोजन के विषय पर बताया कि इस बार शिव बारात में बाहर से आए कलाकारों का विशेष प्रदर्शन से नगरवासी आनंदित हुए। भोलेनाथ की बारात में स्थानीय जनता के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरे आयोजन में पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी इसलिए कोई भी अनहोनी घटना नहीं घटी। आयोजन में विशेष रूप से बारात के मार्ग पर नगर के शिवभक्तों के द्वारा चाय, नाश्ता तथा भंडारा की व्यवस्था की गई थी जिसका शिवभक्त बारातियों ने नाचते झूमते हुए भरपूर आनंद लिया।



