
नगर के युवा व्यवसाई पहुंचे एसडीएम दफ्तर , मांगी त्योहार के समय दुकान खोलने की सशर्त इजाजत
सक्ती। नगर के व्यपारियों का एक प्रतिनिधि मंडल 28 जुलाई को एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज से मिलने कार्यालय पहुंचा। दरअसल व्यापारीगण ईद और रक्षा बंधन त्यौहार को देखते हुए 30 जुलाई से 4 अगस्त तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति लेने पहुंचे थे।

व्यापारियों ने एसडीएम सक्ती से अपनी बात रखते हुए कहा कि हम मानते हैं कि जिले के हसौद ग्राम में कोविड 19 संक्रमण की स्थिति काफी बढ़ती जा रही है लेकिन सक्ती शहर से हसौद लगभग 40 किमी दूर है और इस बीच बहुत से गांव आते हैं जहां लॉक डाउन नहीं है तो क्या वहां संक्रमण बढ़ने का डर नहीं है, क्या उस बीच के लोग नगर किसी ना किसी कार्य से नहीं आ रहे है। व्यापारियों ने कुछ बातों को और अपनी पीड़ा बताते हुए एसडीएम सक्ती से अनुरोध किया कि हमारी बातें उच्चाधिकारियों तक पहुंचाइये और त्योहारों के इस समय में कोविड 19 संक्रमण बचाव दिशा निर्देशों के साथ दुकान खोलने की अनुमति दिलाए , ताकि त्योहारों के समय दुकानदारों को व्यवसाय करने का अवसर मिल सके। व्यापारियों में मुख्यरूप से विकास अग्रवाल (विक्कू) दुल्हन साड़ी, हरजीत सलूजा जीतबूट, आकाशअग्रवाल मिंटू गोयल ऑटो, रितेश अग्रवाल प्रियंका मोबाइल, अजय अग्रवाल महालक्ष्मी गारमेंट्स, अनमोल अग्रवाल गर्ग फोटो कॉपी उपस्थित थे।



