जागरूक वीरांगना संघ बाराद्वार की प्रशंसनीय पहल, सामाजिक कार्यक्रमों के जरिए की जा रही लोगों की मदद

बाराद्वार – जागरूक वीरांगना संघ बाराद्वार के द्वारा शिक्षा तथा सामाजिक कार्यक्रम के क्षेत्र में लगातार अपनी गतिविधियों का नगर में आयोजन किया जा रहा है।

 

संघ के सदस्यों के द्वारा अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के बीच पहुंच कर उन्हें शिक्षण सामग्री वितरण कर जन्मदिन मनाया जाता है, उसी प्रकार नगर के बहनों की शादी समारोह में पहुंचकर भी उपहार प्रदान किया जाता है। सामाजिक कार्यक्रम के इसी क्रम में नगर की आरती यादव के विवाह उपलक्ष्य पर संघ के द्वारा उन्हें आशीर्वाद देकर उपहार स्वरूप सूटकेश, पर्स,कपड़े, अंगूठे की बिछिया,प्रेस,थर्मस, बर्तन सहित नगद राशि सहित राशन सामान प्रदान कर ईश्वर से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जागरूक वीरांगना संघ की इन गतिविधियों की नगरवासी प्रसंशा कर रहे हैं साथ ही उन्हें उनके सामाजिक कार्यों के लिए साधुवाद दे रहे हैं। संघ के कार्यों में प्रमुख रूप से विरांगना कु. अकांक्षा सिंह, श्रीमती सुमन सिंह, सीता सिंघल, कविता बंसल, रंजना अग्रवाल , राधा कलानोरिया, दुर्गा अग्रवाल सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close