दिव्यांग विकास बरेठ को मिली नई ट्राइसाइकिल

सक्ती : नगर पालिका परिषद सक्ती वार्ड नं 5 के निवासी विकास बरेठ जो कि दोनों पैर से दिव्यांग होने के कारण ट्राइसाइकिल का उपयोग करता है, ट्राइसाइकिल काफी पुराना हो जाने के कारण उसे असुविधा होती थी और उसे नई ट्राइसाइकिल की आवश्यकता थी।

उसने अपनी समस्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता भाई महबूब को बताया, भाई महबूब ने विकास बरेठ के आवश्यक दस्तावेज तैयार कराकर जनपद पंचायत सक्ती से नई ट्राइसाइकिल दिलाया। इस अवसर पर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मंगलू श्रीवास, एवं जनपद पंचायत सक्ती के मनोज सरकार उपस्थित थे। विदित हो कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती में डॉ चरण दास महन्त क्षेत्र विकास के साथ ही अन्य जन कल्याणकारी कार्यों पर भी विशेष ध्यान रखते हैं। एक सच्चे जन सेवक के रूप में सदैव तत्पर रहते हैं डॉ महंत के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी लगातार जन समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निराकरण में लगे रहते हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती में चिकित्सा की आवश्यकता होने पर लोगों के लिए स्पीकर हाउस रायपुर में सहयोग के लिये एक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य कर रहे हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि विधानसभा सक्ती को आजादी के बाद पहली बार डॉ महंत के रूप में ऐसे जन प्रतिनिधि मिले हैं जो विकास कार्यों के अलावा लोगों ने निजी हितों का भी खयाल रखते हैं। ज्ञात हो कि विगत दिनों तुर्री की एक महिला को अवकाश होने के बावजूद डॉ महंत के द्वारा आवेदन के दो घण्टे के भीतर ही मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया था।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close