NH के अधिकारियों द्वारा दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का निरीक्षण
सक्ती: सक्ती नगर के बोरदा चौक में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटना घटती रहती है। विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल द्वारा स्थानीय विधायक डॉ चरणदास महंत को राष्ट्रीय राजमार्ग में दिन प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं से अवगत कराया गया था जिसके पश्चात डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों की टीम बोरदा बायपास क्रासिंग का निरीक्षण करने आई। विदित हो कि बोरदा बायपास क्रासिंग में आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इन घटनाओं की ओर विधायक प्रतिनिधि सुरेश अग्रवाल ने लोकनिर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग का ध्यान आकर्षित कराया तथा रेडियम लाइट, संकेतक बोर्ड एवं ब्रेकर बनाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग के अफसरों में कार्यपालन अभियंता ममता पटेल, A.C.बी.के.ध्रुव, उप अभियंता विजय साहू , टीम लीडर ज्ञानेन्द्र मिश्रा,प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल दुबे उपस्थित थे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि समस्या का शीघ्र ही समाधान किया जाएगा।




