
दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य एवं कार्ड पंजीयन शिविर का हुआ आयोजन
जांजगीर: दिनांक 29/12 /2022 को समाज कल्याण विभाग और राजीव गांधी शिक्षा मिशन के द्वारा दिव्यांग स्वास्थ्य परीक्षण एवं यूआई डीआई कार्ड बनाने हेतु जांजगीर जिला चांपा अंबेडकर भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में नगर के पार्षदगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कुल 289 सदस्य ने भाग लिया जिसमें से 36 आवेदन जमा हुए।


कार्यक्रम के संचालक श्री भावे द्वारा कहा गया शिविर में लेप्रसी मिशन ट्रस्ट इंडिया के आर एम प्रोजेक्ट चैंपियंस द्वारा जिले के कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने में सहयोग किया गया। आर एम प्रोजेक्ट से श्री नवदीप गोस्वामी आशीष देवांगन के साथ विशेष सहयोगी के रूप में सरवत हुसैन नकवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री तिलकेश भावे, दिव्यांग संघ के ईकबाल, दिव्यांग संघ और जिले के राठौर जी ने आभार व्यक्त किया।



