मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय समय पर सब मिलकर करेंगे रक्तदान: भुरू अग्रवाल

 

सक्ती: युवा कांग्रेस नेता कट्टर महंत समर्थक और समाजसेवी भुरू अग्रवाल ने विश्व रक्तदान दिवस पर समाज के सभी रक्तदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है।
सक्ती तथा क्षेत्र के आसपास लगभग 200 युवाओं की टीम भुरू अग्रवाल के साथ मिलकर समाजसेवा करते हुए रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहती है।

 

“मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय समय पर सब मिलकर करेंगे रक्तदान”

 

इसी सेवा भावना और मूलमंत्र से पूरे जोश जुनून और जज्बे के साथ इनकी टीम के द्वारा विगत कई वर्षों से लगातार जरूरतमंदों को रक्तदान किया जा रहा है। स्वयं भुरू अग्रवाल के द्वारा अब तक 44 बार रक्तदान किया जा चुका है इसीलिए ये क्षेत्र में ब्लड डोनर के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।

 

जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है वाट्सअप ग्रुप, फोन कॉल तथा और भी अन्य माध्यम से इनसे सम्पर्क किया जाता है, तत्पश्चात इनके तथा इनकी टीम के द्वारा जल्द से जल्द रक्त की व्यवस्था की जाती है। रक्तदान से इनकी टीम से जुड़े सभी युवा विगत कई वर्षों से लोगों की प्राणरक्षा कर रहे हैं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close