
नपा अध्यक्ष सक्ती द्वारा सी मार्ट का अवलोकन, आम नागरिकों से सहयोग की अपील
सक्ती- महिला स्व सहायता समूह के द्वारा स्टेशन रोड में सी-मार्ट स्टोर खोला गया है जिसमें स्व सहायता समूह द्वारा बनाये गये विभिन्न प्रकार की सामाग्री मिक्चर, अचार, पापड़, बडी, गुपचुप तथा अन्य सामाग्री को रखा गया है।

सी मार्ट में आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जायसवाल ने जाकर सामान खरीदा तथा बिहान टी स्टाल में चाय का स्वाद लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि महिला स्व सहायता समूह द्वारा बहुत ही अच्छा एवं सुंदर समान रखा गया है मैं आम नागरिकों से भी अपील करती हूं कि सी मार्ट से सामान खरीदने के लिये आगे आएं। स्व सहायता समूह की कंचन, श्रुति ने नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल को बताया कि स्व सहायता समूह द्वारा और भी सामाग्री तैयार कर रहे हैं जिससे हमारे स्टोर से कोई भी वापस न जाय। वर्तमान में जो भी हमारे सी मार्ट में आते हैं कुछ न कुछ खरीद कर ही जा रहे हैं और आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कि समूह के द्वारा सी मार्ट में सामाग्री अधिक से अधिक मात्रा में रखी जाए ।



