
डभरा में आयोजित स्वस्थ पंचायत जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुईं कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना
सक्ती: आज दिनांक 25/11/2022 को स्वस्थ पंचायत आयोजन व समुदाय आधारित मितानीन कार्यक्रम के तहत वर्तमान में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिती के माध्यम से निगरानी व कार्य योजना का निर्माण कर समस्या का समाधान हेतू प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत डभरा में स्वस्थ पंचायत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना उपस्थित रहीं। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य समुदाय को अपनी समस्या रखने का अवसर देना, अधिकारियों को क्षेत्र स्तरीय समस्या से अवगत कराना, पंचायत के सदस्यों व जन प्रतिनिधि का स्वास्थ से जुड़ाव बढ़ाना, ग्राम स्वास्थ स्वक्षता एवं पोषण समिति का सशक्तीकरण करना, शासकीय सेवाओं पर समुदाय की निगरानी सशक्त करना है। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता कि छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गई। उपस्थित सभी मितानिनों के आवेदन पत्रों को एकत्रित कर कार्यक्रम के संयोजकों के द्वारा कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन के रूप में सौंपा गया । स्वस्थ पंचायत एवं जनसंवाद सम्मेलन में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना,चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



