चांपा, नया बाराद्वार और सक्ती के रेलवे स्टेशनों का कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने किया निरीक्षण

कोई भी यात्री बिना कोरोना टेस्ट के प्लेटफार्म से बाहर ना जाय – कलेक्टर ,

जांजगीर-चांपा : कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज रेलवे स्टेशन चांपा, नया बाराद्वार और सक्ती का निरीक्षण किया।

 

 

 

वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों और पुलिस जवानों से कलेक्टर ने कहा कि पाली में लगी ड्यूटी के अनुसार समय पर प्लेटफार्म पर उपस्थित रहें। यह सुनिश्चित करे कि कोई भी यात्री बिना कोरोना टेस्ट के सफर ना कर सके और बाहर से आने वाले यात्री स्टेशन से बाहर बिना टेस्ट के ना जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि किसी यात्री का कोरोना टेस्ट पाजिटिव आने पर सुरक्षित रूप से अन्य लोगों से अलग बैठाने की व्यवस्था कर लें तथा इसकी सूचना तत्काल दें। मरीज को अलग बिठाने के लिए स्टेशन मास्टर से समन्वय कर पृथक कमरे को चिन्हांकित करवा लें। उन्होने जिला पंचायत सीईओ से कहा कि आवश्यकता अनुसार स्टेशन में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा सकते हैं। पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुविधा और जरूरी संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराएं। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आरपीएफ के जवानो से समन्वय स्थापित कर कार्य करें। स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी ड्यूटी करें। मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए और सेनेटाईजर का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। निरीक्षण के दौरान संबंधित स्टेशन मास्टर, पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close