
मितानिन दिवस के अवसर पर किया गया सम्मान
सक्ती- नगर पालिका के सभाकक्ष में 23 नवम्बर को मितानीन सम्मान दिवस मनाया गया राज्य सरकार द्वारा संचालित मितानीन कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 नवम्बर को उनके विशिष्ट एवं पारा मोहल्ला में सेवा भाव एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए मितानिनों को नगर पालिका के सभाकक्ष में सम्मानित किया गया ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी तथा पार्षदगण उपस्थित रहे । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादु जायसवाल ने कहा कि मितानीन अपने अपने वार्डो में अच्छे से कार्य कर रही हैं तथा सुख दुख में भी सहयोग कर रही हैं। नगरपालिका अध्यक्ष ने मितानिनों से आगे भी इसी प्रकार कार्य करने को कहा । कार्यक्रम में सभी वार्डो के मितानीन तथा नगर पालिका के पार्षद श्रीमती चांदनी सहिस, रिक्की सेवक सहित नगर पालिका के कर्मचारी इब्राहिम खान, वेद जायसवाल, रोहणी कैवर्त, शिवानी गुप्ता, सन्यासी यादव, विष्णु यादव तथा सरस्वती उपस्थित रहे ।



