
सभी के सहयोग से सक्ती को प्रदेश के श्रेष्ठ जिले के रूप में करेंगे विकसित : नूपुर राशि पन्ना , कलेक्टर
सक्ती– सक्ती जिले के अस्तित्व में आने पर नवनियुक्त अधिकारियों के सम्मान में सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के द्वारा अधिकारियों के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व आगंतुक अधिकारियों के सम्मान में सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के पदाधिकारियों ने सक्ती से सटे बगबुड़वा स्थित वासु रिसोर्ट के मुख्य द्वार पर उनका स्वागत किया। मुख्य द्वार से ससम्मान अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।



कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए भारत माता तथा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अरपा पैरी के धार राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।




अभिनंदन समारोह के स्वागत उद्बोधन में क्लब के अध्यक्ष ईश्वर लोधी ने सक्ती जिले के पुराने इतिहास पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए सक्ती जिले के गौरवशाली इतिहास से परिचय कराया।
क्लब के अध्यक्ष ने जिले के निर्माण से जुड़े आंदोलन के बारे अधिकारियों को अवगत कराते हुए सक्ती की जनता की भावनाओं से परिचय कराया साथ ही सक्ती जिले के अधिकारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों का सहयोग सदैव प्रशासन के सकारात्मक कार्यों में रहेगा।

उक्त आयोजन में जिले की प्रथम कलेक्टर आई ए एस नुपूर राशि पन्ना ने कहा कि यह जिला आम जनता के हितों की पूर्ति के लिए बनाया गया है। आप सबकी मेहनत से जिले का निर्माण हुआ है अब इस जिले को जो भी दशा दिशा देनी है उसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है। अभी जिला शैशव अवस्था में है इसलिए प्रशासन को आम जनता का सहयोग जरूरी है। आप सभी के सहयोग से हम राज्य के श्रेष्ठ जिले के रूप में सक्ती जिले का निर्माण करेंगे।

अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए सक्ती जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सक्ती जिले का आने वाले समय में तेजी से विकास होगा। आप सभी ने जो सपना जिले को लेकर देखा है आने वाले समय में हम सब मिलकर इस जिले को नव निर्माण की ओर अग्रेषित करेंगे।

कार्यक्रम को जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एमआर आहिरे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला गठन के बाद हम सभी यहां की ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य यातायात से संबंधित व्यवस्थाओं को भी सुचारू रूप से संपादित करने की दिशा में पहल करेंगे। आने वाले नवरात्रि,दशहरा एवं दीपावली पर्व को देखते हुए शहरवासी भी पुलिस प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें एवं व्यवस्था को बेहतर बनाएं।
एस पी आहिरे ने पिहरीद की घटना का भी जिक्र करते हुए उस दरमियान सभी विभागों द्वारा दी गई सेवाओं के लिए अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम को सक्ती अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आईएएस रैना जमील ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सक्ती में कार्य करते हुए लगभग 1 वर्ष हो रहा है और मैंने आज पर्यंत इस अनुविभाग को शासन के निर्देशों के अनुरूप बेहतर बनाने का प्रयास किया है। सक्ती के आम नागरिक और जनप्रतिनिधियों से भरपूर सहयोग मिलता है, आने वाले समय में भी आप सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करेंगे।

कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए प्रेस क्लब के संरक्षक एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज प्रेस क्लब के अल्प समय के आग्रह में ही हमारे जिले के सम्माननीय अधिकारियों ने इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित होकर हमारा गौरव बढ़ाया ,साथ ही शहर के गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि जो कि खराब मौसम के बावजूद इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए उसके लिए हम सभी आभारी हैं।
इस सक्ती जिले को आप हम सभी मिलकर और अधिक ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे एवं छत्तीसगढ़ की सरकार ने जिस सोच से जिले का निर्माण किया है उसका लाभ आने वाले दिनों में लोगों को मिलेगा।





मंच पर जिलाधिकारियों के अभिनंदन समारोह के अवसर पर जिले की प्रथम कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, एसडीएम आईएएस रैना जमील, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, नगर पालिका सक्ती के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिथिलेश अवस्थी को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान पिहरीद की घटना के दौरान अपनी सेवा अवधि में गंभीर रूप से घायल होने वाले लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राकेश द्विवेदी को भी मंच पर ससम्मान बुलाकर जिला अधिकारियों के हाथों से सम्मानित किया गया इस दौरान लोक निर्माण विभाग के उपयंत्री सूर्यवंशी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

साथ ही पिहरीद की बोरवेल की घटना में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित लिमिटेड के सहायक अभियंता नंदकिशोर सोनी एवं निर्मलकर का भी विद्युत व्यवस्था बहाल रखने एवं सेवाएं देने के लिए सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सक्ती अंचल के प्रसिद्ध भजन गायक संतोष दास महंत एवं उनकी टीम ने बहुत सुंदर नवगठित सक्ती जिले पर अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से गीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर अधिकारियों के करकमलों से प्रेस क्लब द्वारा उनका स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

सक्ती प्रेस क्लब सक्ती के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में सक्ती शहर के विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक,व्यापारी, राजनैतिक, संगठनों के प्रतिनिधि, विद्यालयों के संचालक गण, विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी गण मौजूद रहे। प्रेस क्लब द्वारा मंच के माध्यम से सभी आगंतुक गणमान्य नागरिकों का भी संबोधन के माध्यम से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन सक्ति प्रेस क्लब सक्ती के सचिव कन्हैया गोयल ने किया।
कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के संरक्षक राजकुमार दरयानी, श्यामसुंदर अग्रवाल, महबूब खान, अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल,उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,रंजन सिन्हा,सह सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शम्सतमरेज पप्पू खान,कार्यकारिणी सदस्य राजीव लोचन सिंह, मोहन देवांगन, देवेंद्र राठौर,शकील अहमद, मेम कुमार साहू, अशोक अंगुरिया, दीनदयाल खेतान दीनु, संतोष सोनी लाला,सहित सदस्यगण मौजूद रहे।



