मोर आवास- मोरअधिकार अभियान पहुंचा ग्राम हरेठी

सक्ती: भारतीय जनता पार्टी सक्ती विधानसभा के द्वारा मोर आवास- मोर अधिकार अभियान अंतर्गत एक लड़ाई आवास बर का अभियान आज सक्ती विधानसभा के ग्राम हरेठी पहुंचा। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जांजगीर लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगल्ले ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना पूरे भारत में लागू की जिसके तहत प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का आवास सुनिश्चित हो सके, किंतु प्रदेश की भूपेश सरकार के द्वारा राजनीतिक द्वेषवश प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्ण लाभ छग की गरीब जनता को नहीं मिल पा रहा है। छग कांग्रेस सरकार की उदासीनता व गरीब विरोधी नीति के कारण आज इस ग्राम हरेठी अंतर्गत सैकड़ों पात्र हितग्राहियों को उनका आवास नहीं मिल पाया है।

 

सांसद ने बताया कि इस प्रदेश सरकार की निकम्मेपन व लापरवाही के कारण ही 8 लाख के आसपास आवास का आवंटन वापस हो गया है। वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह गबेल ने बताया कि इस प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार की नीति के कारण गरीब अपने आवास से वंचित हैं, उन्होंने बताया कि कांग्रेस की शुरू से ही नीति गरीब विरोधी रही है, गरीबों के नाम में केवल वोट लेना उनको झूठे झूठे वादे कर सत्ता हासिल करना और जब वादा निभाने का समय आता है तो कांग्रेसी उन गरीब जनता को भूल जाते हैं। छग भूपेश सरकार की इसी सोच की वजह से आज छत्तीसगढ़ के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिल पा रहा है और बड़ी संख्या में लोगों के किश्तों का भुगतान भी लंबित है। जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास से सबंधित जनहित मुद्दे को लेकर के आज यहां हरेठी में मोर आवास- मोर अभियान के अंतर्गत एक लड़ाई आवास बर को लेकर आए हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार ने कहा की सभी को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए आगे आना चाहिए और बताया कि आज छत्तीसगढ़ में जो प्रधानमंत्री आवास अंतर्गत गरीबों को आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक की लड़ाई लड़ी जाएगी। कार्यक्रम को भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा ने भी संबोधित किया। सभी पात्र हितग्राहियों जिनको प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला उन सभी को एकत्रित करके एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष व मोर आवास मोर अधिकार अभियान के प्रभारी अभिषेक शर्मा ने किया और बताया की इस लड़ाई को सक्ती विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में आंदोलन के माध्यम से आयोजित किया जाएगा और उसके पश्चात सभी पात्र हितग्राहियों को संगठित कर विधानसभा स्तर पर बड़ा आंदोलन करते हुए छग विधानसभा के पटल तक लड़ाई लड़ी जाएगी। इस कार्यक्रम में सरपंच तुलेश जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रधानमंत्री आवास के पात्र हितग्राही और बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close