सतत् पेट्रोलिंग से बड़ी घटना टली, ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बना रहे 06 आरोपीयों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा न्यायिक रिमांड पर

 

सक्ती : जिला सक्ती के सरहदी जिला रायगढ़ में हुई बैंक डकैती की घटना एवं अगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सक्ती एम.आर. आहिरे के द्वारा सक्ती जिले में सभी थानों में गस्त पेट्रोलिंग बढ़ाने एवं आपराधिक गतिविधियों पर निगाह रखकर तत्परता से कार्यवाही करने तथा संदिग्धों की चेकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। सक्ती पुलिस के द्वारा भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मो० तस्लीम आरिफ के मार्गदर्शन पर सक्ती टाउन व देहात क्षेत्र में सतत् पेट्रोलिंग की जा रही थी तथा बाहर से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही थी।

 

 

इसी तारतम्य में दिनांक 23.09.2023 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग के मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नंदेलीभांठा मैदान के पास बाहर से आये हुये 05-06 संदिग्ध लोग बैठे हुये हैं और सक्ती क्षेत्र में लूट, डकैती योजना बना रहे हैं। सूचना पर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा नंदेली भांठा मैदान में घेराबंदी कर कुल 06 संदेहियों को पकड़ा गया जिनसे नाम व पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01 परवेश साह पिता अकबर साह उम्र 19 वर्ष निवासी लुहसाना मार्ग शफीपुर पट्टी थाना बुढाना, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र), 02 शाहनवाज अहमद पिता रियाज अहमद उम्र 27 वर्ष निवासी अदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र). 03. मोहसीन पिता बुद्धन उम्र 26 वर्ष निवासी बघरा, थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र.). 04. मो0 गुलफाम पिता सुलेमान उम्र 29 वर्ष निवासी आदमपुर थाना साहपुर, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र). 05. रासीद पिता नब्बू निवासी बनत संजयनगर थाना श्यामली जिला श्यामली (उ.प्र.). 06. आसिफ खान पिता मुस्तकिम खान उम्र 23 वर्ष साकिन बघरा थाना तितावी, जिला मुजफ्फरनगर (उ.प्र) का रहने वाले बताये तथा दिनांक 22.09.2023 को रात्रि में रायपुर बिलासपुर होते हुये ट्रेन के माध्यम से सक्ती पहुंचना बताये। पकड़े गये व्यक्ति में से एक परवेज के पास से एक नक्शा बरामद हुआ जिसके संबंध में जानकारी मिली कि ये लोग सक्ती हटरी में स्थित नत्थूलाल ज्वेलर्स के यहां डाका डालने की योजना बना रहे थे। इनका एक साथी राशीद खान ने दिन में मकान किराये पर लेना है ऐसा बताकर उक्त ज्वेलरी शॉप की रैंकी करके आया और उसी के बताये अनुसार नक्शा बनाकर ये लोग डकैती डालने की योजना को अंतिम रूप दे रहे थे। इनके बैग एवं शरीर की जामा तलाशी लेने पर उनके पास एवं बैग से भारी मात्रा में औजार, धारदार चाकू पेचकस, आरीकटर जैसे औजार तथा प्राप्त हुये जिनकी जप्ती की गई है। उपरोक्त व्यक्तियों को डकैती की योजना बनाने की प्रयोजन से एकत्र होने तथा गैंग बनाकर डकैती करने की तैयारी करते पाये जाने पर मौके पर भादवि की धारा 399,402 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा सदर पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है तथा विवेचना पर आरोपीगण उत्तर प्रदेश अलग-अलग जिला / थाना क्षेत्रों आना पाया गया है जिनके पूर्व आपराधिक रिकार्ड के संबंध में जानकारी हेतु उ०प्र० के संबंधित थानों से संपर्क किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती एम.आर. आहिरे के द्वारा स्वयं भी उत्तर प्रदेश के संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से इन अपराधियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने संपर्क किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह स्वयं इनके आपराधिक बैग्राउण्ड की जांच सायबर सेल की मदद से कर रही हैं। सक्ती पुलिस की सघन पेट्रोलिंग एवं सतर्कता के कारण एक डकैती की घटना बड़ी घटना होने से टल गई और आपराधियों को घटना के पूर्व योजना बनाते समय ही धर दबोचा गया। उपरोक्त कार्यवाही से बाहरी अपराधियों के द्वारा सक्ती जिले में ऐसी आपराधिक घटनाएं करने से रोक लगने की पूर्ण संभावना है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सक्ती के सउनि यशवंत राठौर, सउनि शंकर लाल साहू, प्र. आर. अजय प्रताप कुर्रे, सरजू सिदार, हरिशंकर जांगडे, आरक्षक गणेश राम साहू वेश कुमार जाटवर प्रीतम सिदार, दीपक साहू, श्याम गबेल, कुंवर बजसेन, मनोज लहरे, सेतराम पटेल, रघुराज, महासिंह सिदार, जयनारायण कंवर, नामदेव लहने साण्डे तथा अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close