
बच्चों की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का यह अवसर है – दादु जायसवाल
सक्ती: राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने की यह एक अच्छी योजना है। ग्राम सोंठी में पुरुस्कार वितरण के अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष दादु जायसवाल ने यह बात कही। कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों एवं वनांचल में सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सेवा की जरूरत थी जो हमारे नेता डॉ चरण दास मंहत के कारण आज पूरी हुई है।


वर्तमान में करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं। वरिष्ठ काँग्रेसी गिरधर जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस की व्यवस्था है, सक्ती जिला बन गया दो तीन वर्ष में सक्ती विधानसभा एक विकसित जिलों में गिना जाएगा। उक्त विचार राजीव युवा मितान क्लब एवं ग्राम पंचायत सोंठी द्वारा आयोजित छतीसगढिया ओलम्पिक के समापन एवं पुरुस्कार वितरण अवसर पर व्यक्त किया गया। श्री जायसवाल ने कहा कि बातों से पेट नहीं भरता भूखे को भोजन चाहिए, विधानसभा सक्ती के मतदाताओं ने कई दशकों तक भरोसा किया उन्हें सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखा, आज जब सक्ती को काँग्रेस मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष ने जिला बना दिया और सक्ती विकास कर रहा है तो सबको सम्बंध याद आ रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में जे के साहू मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती, आकांक्षा सिन्हा कार्यक्रम अधिकारी, राज कुमार रात्रे करारोपण अधिकारी, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी एवं काँग्रेस नेता प्रेम शंकर गवेल, समाज सेवी पिंटू ठाकुर, जनपद सदस्य अशोक यादव, सरपंच चंचला दीपक सिदार, उप सरपंच मुकेश डेनसिल, जय डेनसिल, राजीव मितान क्लब से ममता श्रीवास, टेकराम देवांगन, उमेन्द्र देवांगन, विजय नामदेव, लता पटेल, नीलम कमल, माला पटेल, सुंदर महन्त, लक्ष्मी देवांगन सहित स्कूल के शिक्षक गण, छात्र छात्राओं सहित पंचायत के पंच गण उपस्थित थे।



