नन्दौर कला में विराट दशहरा का आयोजन, 40 फ़ीट ऊंचे रावण का दहन

सक्ती: विजया दशमी के अवसर पर सक्ती के समीप ग्राम नन्दौर कला में विराट दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया।

नन्दौर कला में 40 फ़ीट ऊंचे रावण का निर्माण किया गया। दशहरा आयोजन समिति के द्वारा भगवान श्री राम श्री लक्ष्मण तथा हनुमान जी की झांकी निकाली गयी।



श्री राम लक्ष्मण की झांकी ग्राम भ्रमण करते हुए जय श्री राम के जयकारों के साथ रावण दहन मेला स्थल तक पहुंची। भारी भीड़ के साथ झांकी का स्वागत किया गया। दहन स्थल पर सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच सुरेंद्र राठौर, शिवेंद्र राठौर तथा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन के द्वारा पूजन कार्य किया गया। पूजन के पश्चात भगवान श्री राम तथा लक्ष्मण जी के जय घोष के साथ राम जी तथा लक्ष्मण जी के द्वारा रावण दहन किया गया।

 

आयोजन स्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आयोजन समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बेरीकेट की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो तथा कोई अव्यवस्था ना हो। रावण दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति के कारण कार्यक्रम की विशालता और भव्यता से दशहरा उत्सव का आयोजन सफल रहा। आसपास के ग्रामीण जनों ने कार्यक्रम की सफलता पर आयोजन समिति की सराहना की। राम लक्ष्मण तथा हनुमान जी की साजसज्जा रामानुज राव के द्वारा की गई।

रावण दहन के आयोजन में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन, भुरू अग्रवाल, राकेश राठौर, सरपंच सुरेंद्र राठौर, अनिल राठौर, भास्कर राठौर, महेंद्र राठौर,कृषभ राठौर,भरत राठौर,राजकमल राठौर,राज राठौर,रामआशीष राठौर,शिवेंद्र राठौर,सुभाष राठौर, रवींद्र राठौर,यशवंत राठौर, योगेंद्र राठौर,टिंकू राठौर,सोनू राठौर,विकास राठौर,भीम सिंह चौहान,आशीष कुर्रे,रामविलास श्रीवास,बनउ राम यादव सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close