
भाजपा सरकार को केंद्र से हटाए बिना महंगाई कम नहीं होगी– गुलजार सिंह
सक्ती : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आयोजित प्रदेश स्तरीय जन जागरण अभियान के तृतीय दिवस पर आज ग्राम अर्जुनी सर्जुनी एवं केरिबंधा में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को देश में बढ़ते हुए महंगाई के संबंध में अवगत कराया गया।

इस संबंध में जन जागरण अभियान के प्रभारी जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ने कहा कि 2014 से जो महंगाई बढ़ रही है कम होने का नाम नहीं ले रही है जब तक केंद्र में भाजपा सरकार रहेगी आम लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। पेट्रोल, डीजल, गैस, तेल, खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ या ट्रेन में यात्रा करना भी बहुत महंगा हो गया है। कांग्रेस सरकार के समय जहां रियायती दर पर पेट्रोल डीजल गैस मिलती थी अब मोदी सरकार के आने के बाद महंगाई चरम सीमा पर है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जो भाजपा नेता महंगाई की दुहाई देकर सड़कों पर आंदोलन करते थे उन नेताओं को आज महंगाई दिखाई नहीं दे रही है। ट्रेन में यात्रा करना, प्लेटफार्म की टिकट ₹50 हो गई है आम लोग कमा रहे हैं और मोदी सरकार को दे रहे हैं गरीब गरीब हो रहा है मोदी सरकार के अमीर बड़े आदमी बनते जा रहे हैं। यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव बीआर यादव ने कहा कि जब तक कांग्रेस सरकार केंद्र में नहीं बैठेगी तब तक गरीबों का जीना मुश्किल हो जाएगा। किसान नेता साधेश्वर गबेल ने कि डॉ चरणदास महंत ने सक्ती को जिला बनाकर बहुत बड़ी उपलब्धि दी है अब सक्ती क्षेत्र को विकास करने से कोई नहीं रोक सकता। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने भी सभा को संबोधित किया। पद यात्रियों का ग्राम अर्जुनी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय बाबू गबेल एवं गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर गुलजार सिंह, डीआर यादव, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर,धरमदेवांगन,कन्हैया कंवर, रोहित यादव, लेखराज गवेल,कृपाराम सिदार, घसिया दास महंत, लाल बहादुर खंडेलवाल, गणपत देवांगन, रामअवतार अग्रवाल, जन्म लाल यादव, नीलेश पटेल, घासीराम सूर्यवंशी, अशोक पटेल, उमेश पटेल, मोती लाल पटेल, रामेश्वर बरेठ, नवरत्न दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों ने कार्यक्रम में भाग लिया।



