सक्ती विधानसभा में फैला भरपूर उजाला, 100 स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगेगी –गिरधर जायसवाल

सक्ती–छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विभिन्न ग्रामों के चौक चौराहों में प्रकाश व्यवस्था करते हुए 100 स्थानों पर हाईमास्क लाइट स्वीकृति कराई है। इस सम्बंध में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने बताया कि पूर्व में विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में हाई मास्क लाइट का कार्य पूर्ण हो गया है शेष बचे स्थानों पर ग्रामीणों की मांग पर उक्त हाई मास्क लाइट स्वीकृत कराया गया है, विधानसभा क्षेत्र सक्ती के कुछ ग्रामों को छोड़कर सभी ग्रामों में विद्युतीकरण पूर्ण किया जा चुका है शेष बचे ग्रामों में भी अति शीघ्र सड़क विद्युतीकरण कार्य पूर्ण होगा।

 

 

 

सक्ती विधानसभा को उजाले की ओर ले जाने के लिए यह सराहनीय कदम डॉ चरणदास महंत ने सभी ग्रामों में विद्युतीकरण कार्य कर किया है। श्री जायसवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी हाई मास्क लाइट लगने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शहरी तथा ग्रामीण इलाकों एवं जहां चौक चौराहे में आम जन उत्सव का आयोजन करते है वैसे स्थानों पर हाई मास्क लाइट लगाए जाने के लिए स्वीकृति प्रदान किए जाने पर क्षेत्र के मतदाताओं पंचायत प्रतिनिधियों एवं कांग्रेस जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद सक्ती विधानसभा क्षेत्र में पहली बार ग्रामीण इलाकों में उजाला हुआ है, अब तक लोग ख्वाबों में बिजली के लिए तरसते थे।

 

जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ने कहा कि सक्ती विधानसभा छत्तीसगढ़ में पहली विधानसभा होगी जिसमें सभी ग्रामों में ग्रामीण विद्युतीकरण के माध्यम से विद्युतीकरण किया गया है। ग्रामीणों की मांग पर गांव के चौक चौराहों पर हाई मास्क लाइट स्वीकृत कराई गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, जिला किसान कॉग्रेस अध्यक्ष साधेश्वर गवेल,जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस गीता देवांगन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महबूब खान, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे, रविंद्र शर्मा, शास्वतधर दीवान, बाबू लाल जायसवाल, केदारनाथ राठौर, राघवेंद्र नामदेव, दीपक बरेठ,विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, अमित राठौर, हेमंत डड़सेना, डॉक्टर लखन राठौर, प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सरपंच संघ के अध्यक्ष डमरूधर साहू, कृषि उपज मंडी सक्ती के अध्यक्ष रूप नारायण साहू, सदस्य जागेश्वर सिंह राज, धनेश्वर जायसवाल, रेशम पटेल, अमृत सोनहर, जागेश्वर सिदार, सरवन सिदार, राजीव जायसवाल, पिन्टू ठाकुर,उगेंद्र अग्रवाल, भुरू अग्रवाल, रथराम पटेल, गुरुदेव चौधरी, रामेश्वर बरेठ, विशाल जांगड़े, लेख राज गवेल, रिक्की सेवक, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, चांदनी सहिस, अलका जायसवाल, कौशल्या कमलेश, वन्दना राज, नवदुर्गा, कन्हैया सिदार मोहगांव, सम्मेलाल गवेल, लाला सोनी, चिंटू ठाकुर, समीर बनाफ़र, अशोक यादव, सुरेश देवांगन, श्यामराठौर, मुरली राठौर, विजय सूर्यवंशी हेमन्त डडसेना, लीलाधर जायसवाल, दीपक राठौर, दिगम्बर सिदार, लव सोनी, घनश्याम जायसवाल, मनोज जायसवाल, पीयूष राय, चन्द कुमार देवांगन, पिन्टू यादव, मोहन जायसवाल, मनीष कथूरिया, तनवीर कुरैशी, कमल शर्मा, दिनेश जायसवाल,अनिल रौतिया, मनोहर खूंटे, दीपक सरपंच, उमेश साहू, प्यारेलाल पटेल, रन साय बरेठ सहित सभी ने डॉ चरणदास महंत का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close