
एक बार फिर से ठेकेदार नगरपालिका को चूना लगाने तैयार
सक्ती: नगरपालिका सक्ती के बाहुबली ठेकेदारों की एक भोजनालय में गुप्त बैठक दोपहर से रात्रि 9 बजे तक हुई है, जिसमें नगर पालिका को चूना लगाने का पूरा षड्यंत्र रचा गया है। सभी ठेकेदारों ने मिलकर नगरपालिका को चूना लगाने की पूरी तैयारी कर ली है।
नगर एवं बाहर से 11 ग्रुप के द्वारा टेंडर फार्म हेतु आवेदन किया गया है। बाद में इन्हीं 11 लोगों के द्वारा सिंडीकेट बनाकर 11% की राशि के हिसाब से चढ़ावा देने हेतु समझौता किया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 5% ऊपर तथा 6% स्थानीय आकाओं को दिया जाना तय किया गया है।
सनद रहे कि इस बात की पूरी सम्भावना है कि सभी निर्माण कार्य अनुमानित राशि से अधिक मूल्य पर डलेंगे जिससे शासन को लाखों का नुकसान होने की पूरी गारंटी है।

नए जिले सक्ती में करोड़ों के कार्यों को अब बंदरबांट करने की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
11 ठेकेदारों के द्वारा 29 मेनुवल कार्यों के लिए 29 आवेदन दिए गए हैं लेकिन पूरी संभावना है कि ठेकेदार एक दूसरे की मदद करते हुए 29 टेंडर फार्म नहीं उठाएंगे जिससे भी शासन को आर्थिक क्षति होगी।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी नगरपालिका द्वारा निर्मित सियान सदन के दुकानों की बोली को सिंडिकेट के ठेकेदारों के द्वारा हड़पने का प्रयास किया गया था लेकिन मामले का खुलासा हो जाने पर नीलामी को निरस्त किया गया।
नगर की जनता के हित में शासन के द्वारा दिए जाने वाली राशि को अब ठेकेदारों की जेब में जाने से बचाने हेतु अब शासन प्रशासन के द्वारा क्या कदम उठाया जाता है यह देखने वाली बात होगी।



