संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए भारत जोड़ो यात्रा –गिरधर जायसवाल

सक्ती – भाजपा लोकतांत्रिक व्यवस्था को तोड़ने का काम रही है देश में अराजकता का माहौल है उक्त विचार अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चल रहे भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में नगर के वार्ड नं 1 से प्रारंभ पद यात्रा के अवसर पर जिला काँग्रेस कमेटी के द्वारा नियुक्त प्रभारी वरिष्ठ काँग्रेस नेता गिरधर जायसवाल ने कही। शहर काँग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चन्द जायसवाल ने कहा कि देशवासियों को एक सूत्र में बांधने के लिये राहुल गांधी द्वारा की जा रही भारत जोड़ो पद यात्रा से लोगों को जागरूक किया जा है। भाई महबूब ने कहा कि सामाजिक सदभाव के लिए यह पद यात्रा जरूरी है।

 

 

वरिष्ठ पार्षद चांदनी सहिस ने कहा कि देश को बांटने की कोशिश की जा रही है इसलिए लोगों को जोड़ना होगा। पार्षद रामसजीवन देवांगन ने कहा कि देश के अंदर नफरत का बीज बोया जा रहा है एकता के लिए राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से आपसी भाई चारा बढ़ेगा। पिंटू ठाकुर ने कहा कि आपसी प्रेम के लिए देश को एक सूत्र में रखना जरुरी है। वरिष्ठ काँग्रेसी लाला सोनी, जनपद सदस्य अशोक यादव, लव सोनी ने कहा कि एकता का संदेश आम लोगों तक पहुंचाना आवश्यक है। इस अवसर पर दादु जायसवाल, भाई महबूब, गिरधर जायसवाल, लाला सोनी, चांदनी सहिस, अशोक यादव, रामसजीवन देवांगन, लव सोनी के अलावा जाहिर खान, सत्यम कसेर, रामकिसन, दीनबंधु, देवनारायण, मनहरण, अर्जुन, सागर, शिव, रोहित, उचित राम, सरवन, अशोक बाई, चैन बाई, रामकुंवर, शोभा बाई, लक्ष्मीन, चंद्रलेखा, टीजकुँवर, नगीना बाई, रामेश्वरी बाई, संतोषी, प्रताप सिंह, अनुराग, दिनेश, बुतलू यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी भारत जोड़ो पद यात्रा में शामिल रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close