
अनिता सिंह बनी अध्यक्ष, लायनेस क्लब सक्ती का शपथ ग्रहण सम्पन्न
डिस्ट्रिक्ट 3233-C सत्र2020-21की लायनेस क्लब सक्ती के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम दिनांक 27/6/2020 दिन शानिवार को लायनेस अध्यक्ष अनीता सिंह के निवास में सम्पन्न हुआ। पूर्व एरिया आफिसर लता नायक के द्वारा अध्यक्ष अनिता सिंह को शपथ दिलाई गई।

अन्य पदाधिकारीयों के रूप में ला.विजिया जायसवाल कोषाध्यक्ष , ला.अनीता राठौर के साथ-साथ 3 नये सदस्यो ला.जमुना जायसवाल ,ला.निकिहत करीम खान,ला.गोपी जायसवाल को भी शपथ दिलाई गई , इस अवसर पर सभी लायनेस सदस्य उपस्थित रहे ।

क्लब की नई अध्यक्ष अनिता सिंह अपने उद्दबोधन में कहा कि सभी सदस्यों को मानवता की सेवा के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए । सेवा की भावना हर सदस्य के दिल में स्वमेव जागृत होना चाहिए जिससे मानवता की सेवा करने का अधिक से अधिक मौका मिल सके । नवनियुक्त अध्यक्ष अनिता सिंह ने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया की क्लब ने जो मुझे ये दायित्व दिया है उस पर क्लब की गतिविधियां में निरंतर क्रियाशील रहूँगी । उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि समाजसेवा के नित नए नए कार्य जो समाज के हित में हो क्लब के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ।



