
पुलिस और मीडिया का चोली दामन का साथ, परस्पर सहयोग और विश्वास जरूरी: एम आर आहिरे, पुलिस अधीक्षक,सक्ती


सक्ती- 9 सितंबर को जांजगीर-चांपा जिले से अलग होकर अस्तित्व में आए राजस्व जिले सक्ती के प्रथम जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम. आर. आहिरे ने 10 सितंबर को जिले के मीडिया से जुड़े साथियों की एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया, इस दौरान नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे ने कहा कि वे पूर्व में कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं,तथा बाद में उनका पुलिस विभाग में चयन हुआ। वे यहां से पूर्व में भी तीन स्थानों पर जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके हैं, चौथा स्थान उन्हें सक्ती जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में मिला है, मैं चाहता हूं कि सक्ती जिले की पुलिस वर्तमान में सीमित संसाधनों के बावजूद सभी के सहयोग से आगे बढ़ते हुए इस जिले का नवनिर्माण करे।

श्री आहिरे ने कहा कि पुलिस का काम अपराधों पर नियंत्रण पाना एवं जनता की सुरक्षा करना है, जिसमें आप सभी का सहयोग हमें मिलता रहे एवं हम सभी मिलकर इस जिले को और अधिक व्यवस्थित करेंगे।एस. पी. आहिरे ने कहा कि पुलिस विभाग अपने दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करेगी तथा समय-समय पर श्रमदान, स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर वृक्षारोपण जैसे अभियान, नेशनल हाईवे एवं प्रमुख मार्गों पर आए दिन गौ माताओं के सड़क पर आने के कारण हो रही दुर्घटनाओं को लेकर जागरूकता अभियान, स्कूलों में समय-समय पर यातायात को लेकर जागरूकता शिविरों का भी आयोजन करेगी। एस. पी. आहिरे ने कहा कि नवगठित सक्ती जिले कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से अपनी एक अलग सांस्कृतिक प्रसिद्धि रही है, तथा हमको इस जिले की प्रसिद्धि को और अधिक आगे ले जाने की दिशा में पहल करनी है।




आप सभी मीडिया के साथी भी सकारात्मक खबरों को प्रकाशित करें एवं ऐसी खबरें जो कि हमारे प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर किसी का अहित ना करें, साथ ही एसपी आहिरे ने कहा कि आज उन्होंने जिला शुभारंभ के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली है तथा बैठक में उन्होंने थाना क्षेत्रों में थाना में आने वाले पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने साथ ही पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान मीडिया के साथियों ने भी नव पदस्थ एस. पी. के आग्रह पर पुलिस के कार्यों को और बेहतर बनाने के संबंध में सुझाव दिए। बैठक के दौरान नव पदस्थ एस.पी. ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह का भी सभी मीडिया के साथियों से परिचय कराते हुए कहा कि वे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नोडल अधिकारी के रूप में कार्य देखेंगी तथा समय-समय पर मीडिया के साथियों को भी आवश्यकतानुसार जानकारी प्रदान करेंगी। बैठक के दौरान नवगठित सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों से मीडिया के साथी मौजूद रहे तथा सभी ने नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक को जिले के शुभारंभ एवं स्थापना की शुभकामनाएं प्रेषित की।



