
विधानसभा अध्यक्ष के अल्पकालिक प्रवास पर सिद्धेश्वरी सिंह ने रखी मांग
सक्ति नगर पालिका वार्ड नंबर 3 की पार्षद सुश्री राजकुमारी सिद्धेश्वरी सिंह ने आज अपने वार्ड एवं नगर पालिका के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष माननीय चरणदास महंत जी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया और नगर तथा वार्ड की समस्याओं को दूर करने का अनुरोध किया ।

सिद्धेश्वरी सिंह ने विधान सभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत जी से मुलाकात कर ,डभरी पारा मोहल्ला में सी सी रोड का निर्माण , डभरी तालाब पचरी निर्माण , एवं कसेर पारा स्कूल में बालिका प्रसाधन के निर्माण कार्यों के लिए 9 लाख रुपये की मांग की। पार्षद सिद्धेश्वरी सिंह की सभी मांगों को स्थानीय विधायक और विधान सभा अध्यक्ष महोदय के द्वारा तत्काल स्वीकृत करने की अनुशंसा करते हुए अनुमोदन विभागीय मंत्री जी को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल सहित अन्य पार्षदगण भी उपस्थित थे।



