
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ, 21 मई तक चलेगा
सक्ती – जिला प्रशासन एवँ खेल एवँ युवा कल्याण विभाग द्वारा जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय खेल मैदान में आज 1 मई से 21मई तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ।

इस शिविर में 5 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों को विभिन्न विधाओं जैसे योग एथलेटिक्स तैराकी कबड्डी, टेबल टेनिस, बेडमिंटन, फुटबाल, पेंटिंग, चित्रकला, संगीत, नृत्य कला का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें पंजीयन कराना आवश्यक है। खेल मैदान के अलावा अन्य उपलब्ध स्थल पर कुशल प्रशिक्षक के द्वारा सुबह 5:30 से प्रारंभ होगा।

शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर नूपर राशि पन्ना ने कहा कि बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत लाभदायक है इसका लाभ बच्चे जरूर लें और अभिवावक अपने बच्चों को भेजें। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के शिक्षा विभाग के जिला सक्ती के प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर शहर के बच्चों के लिए निश्चित रूप से लाभदायक है।

सभी अभिवावक अपने बच्चों को जरूर भेजें ताकि उनका मानसिक एव शारिरिक विकास हो सके। आज 1मई श्रम दिवस भी है इस अवसर पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डाहीरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जगेंद्र साहू, खण्ड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर, जिला खेल अधिकारी हरि पटेल, तहसीलदार मनमोहन सिंह, नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना, शिक्षक संघ के चन्द्रप्रकाश तिवारी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम गबेल, चतुर सिंह चन्द्रा, एन पी गोपाल, दादू केवट, योग शिक्षक श्री साहू सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षक, अधिकारी तथा बच्चों की उपस्थिति रही। आज शुभारंभ के दिन सभी को योग सिखाया गया रोज सुबह एक घण्टे योग का कार्यक्रम होगा उसके पश्चात अन्य विधाओं का प्रशिक्षण होगा। शहर के गण मान्य लोगों ने भी योग अभ्यास में भाग लिया।



