
डॉक्ट्रेट डिग्री से सम्मानित हुए जगदीश बंसल, सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए मिला सम्मान
सक्ती : विगत दिनों दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जगदीश बंसल द्वारा समाज में किये गये सहयोग के फलस्वरूप उन्हें डॉक्टर्स की डिग्री से सम्मानित किया गया है। उक्त डॉक्ट्रेट डिग्री थीओपनी यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर, बोर्ड के पदाधिकारी एवं मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में दी गई है।

जगदीश बंसल प्रारंभ से ही समाजिक गतिविधियों, दीन दुखियों के हितार्थ सेवा कार्य में लगे रहते हैं। वर्तमान में जगदीश बंसल अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट रायपुर के ट्रस्टी हैं, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बिलासपुर के पूर्व संभागीय अध्यक्ष रहे हैं, साथ ही श्री राधाकृष्ण मंदिर सेवा समिति सक्ती, छ0ग0 चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज इकाई सक्ती के पूर्व अध्यक्ष, संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के पूर्व उपाध्यक्ष, छ.ग. अग्रवाल सम्मेलन रायपुर के पूर्व उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अग्रवाल सभा सक्ती के पूर्व उपाध्यक्ष के अलावा समाज में और भी कई पदों पर आसीन रहे हैं।

पूर्व में छ0ग0 चेम्बर ऑफ कॉमर्स रायपुर के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रहे हैं साथ ही सक्ती नगर में निर्मित राधाकृष्ण मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा में इनका सराहनीय योगदान रहा है।पूर्व में चेम्बर के बैनर तले इनके द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं जिसमें विशेष रूप से सावन माह में अलग अलग प्रान्तों से आने वाले कांवड़ियों के लिये वाहन की व्यवस्था, नाश्ते की व्यवस्था पिछले कई वर्षो से की जाती रही है। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत कई कार्यक्रम आयोजित कर बेटियों एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया है। आपसी प्रेम एवं भाईचारा को बढ़ावा देने के लिये होली दीवाली के मौके पर व्यापारिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं। अपने अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान राधाकृष्ण मंदिर में वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ सहित समय समय पर समाज हितार्थ धार्मिक, सामाजिक आयोजन किये जाते रहे हैं।

इनकी पत्नि हेमलता बंसल भी प्रमुखता से सामाजिक कार्यो मे रूचि लेते हुये, कई सामाजिक पदों पर रहते हुये दीन दुखियों की सेवा में निरंतर लगी रहती हैं। बंसल की सामाजिक गतिविधियों में रूचि एवं उनकी उपलब्धि को देखते हुये थीओपनी यूनिवर्सिटी द्वारा विगत दिनों दिल्ली में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में गोल्ड मेडल सहित डॉक्ट्रेट की डिग्री से सम्मानित किया गया है।



