
पुत्र के ईलाज के लिए डॉ महंत ने प्रदान की सहायता राशि
सक्ती – विधानसभा क्षेत्र सक्ती के ग्राम केरीबन्धा के जितेंद्र कुमार यादव के पुत्र के गले में रबर फंस जाने के कारण उसे निकालने के लिए राजधानी रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल ले जाया गया। जितेन्द्र कुमार यादव ने कॉग्रेस नेता एवं अधिवक्ता पीयूष रॉय के माध्यम से छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष से इलाज हेतु सहायता राशि प्रदान किये जाने का अनुरोध किया था। डॉ चरण दास महंत के द्वारा समुचित इलाज हेतु पच्चीस हजार रुपये स्वीकृत कर सहायता राशि प्रदान की। उक्त राशि का ड्राप्ट जितेन्द्र के अस्वस्थ होने से उसकी पत्नी को दिया गया।

कांग्रेसी नेता व नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल ने कहा कि विधानसभा सक्ती के जरूरत मन्द लोगों को डॉ महंत द्वारा लगातार सहायता राशि प्रदान की जा रही है। कई बीमार लोगों का रायपुर में इलाज कराया जाता है। विकास कार्य तो हर सरकारें करती हैं लेकिन जरूरत मन्द लोगों को डॉ महंत द्वारा सहायता प्रदान किया जाता है इससे लोगों में प्रसन्नता है। अधिवक्ता व कांग्रेस नेता पीयूष राय ने कहा कि आम लोगों की फरियाद किसी भी माध्यम से हमारे नेता डॉ महंत तक पहुचनी चाहिए, वे हमेशा सहयोग प्रदान करते हैं, डॉ महंत का हमेशा यही प्रयास रहता है कि क्षेत्र की जनता बेझिझक उन तक पहुंच सके और ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का निरंतर निराकरण होता रहे।
इस अवसर पर जिला कॉग्रेस के संयुक्त महामंत्री अधिवक्ता व नोटरी ऑफिसर गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, राजीव जायसवाल, अधिवक्ता पीयूष राय, अधिवक्ता मनोज जायसवाल उपस्थित रहे।



