सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

सक्ती: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशिकांता राठौर ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने महिलाओं से राज्य शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील की।

 

 

वे आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सामुदायिक भवन सक्ती में आयोजित जिला स्तरीय महिला सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहीं थीं।

 

 

अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि समाज में प्रचलित बाल विवाह, घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं का विकास प्रभावित हो रहा है उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने ऐसी कई योजनाएं बनाई है जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके‌। उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे आत्मनिर्भर बनने राज्य शासन की संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों और आर्थिक गतिविधियों से अपने को जोड़ें और अपना आर्थिक विकास करें।
समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत की महिला एवं बाल विकास,स्वास्थ्य समिति की सभापति जयाकांता राठौर ने की।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप ने उपस्थित सभी अतिथियों का शॉल और श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।

 

 

इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली सहायक खाद्य अधिकारी वर्षा नेताम, ताइकांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चांपा की वर्षा गोस्वामी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को उनके उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के लिए साल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त परियोजना अधिकारी श्रीमती रेखा श्रीवास्तव को भी साल और श्रीफल और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर रंगोली, रस्सा खींच, कुर्सीदौड़, आदि प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 

 

इस अवसर पर एस डी एम सक्ती सुश्री रेना ज़मील, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता देवांगन, नोटरी आफिसर अलका जायसवाल, महिला एवं बाल विकास के विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिकगण सहित पंचायत प्रतिनिधि और स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close