पूर्व जनपद अध्यक्ष अन्नपूर्णा राठौर ने कलेक्टर जांजगीर से की चर्चा , पार्किंग की समस्या से कराया अवगत

सक्ती: सक्ती नगर में जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला का आगमन हुआ। जिला कलेक्टर ने शासकीय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
नगर के हृदय स्थल पर स्थित न्यायालय परिसर जिसमें जनपद पंचायत कार्यालय , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय,तहसीलदार कार्यालय के साथ साथ अधिवक्ताओं,नोटरी आफिसरों तथा दस्तावेज लेखकों के बैठने की व्यवस्था है। एक ही प्रांगण में सभी कार्यालय होने के कारण रोजाना ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों से लोगों का आना जाना लगा रहता है।
पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं अधिवक्ता अन्नपूर्णा राठौर ने इसी अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर कलेक्टर जांजगीर से चर्चा की। उन्होंने कलेक्टर जांजगीर को बताया कि यहां पर व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण परिसर में आने वाले लोग अपने वाहनों को बेतरतीब ढंग से रखते हैं जिससे आम आदमी को पैदल चलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कलेक्टर जांजगीर ने सुश्री राठौर से कहा कि जल्द ही परिसर में पार्किंग की समस्या का निदान किया जाएगा जिससे आम नागरिकों तथा कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों को बेतरतीब खड़े वाहनों की समस्या से निजात मिल सकेगी तथा न्यायालय परिसर भी स्वच्छ तथा सुंदर दिखेगा।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close