सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह जी की शहीदी दिवस में लंगर का आयोजन , गरीबों की सेवा अन्नदान के रूप में

बिलासपुर:     (ब्यूरो रिपोर्ट) बिलासपुर में जारी लॉक डाउन के नौवें दिन भी ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा गरीब जरूरतमंद भूखों को भोजन कराया गया। लॉकडाउन के पहले दिन से ही लगातार चाय और बिस्कुट की सेवा के साथ ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के युवा लंगर सेवा भी दे रहे हैं ।जिनके द्वारा पुराना बस स्टैंड सिम्स ,भारत माता चौक, रेलवे स्टेशन जैसे इलाकों में पहुंचकर मजबूर, भूखे लोगों को अन्न दान किया जा रहा है।

 

इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी शहीद -ए- आज़म सरदार उधम सिंह जी की शहीदी दिवस के रूप में उन्हें पुष्प श्रधांजलि दे उन्हें स्मरण किया गया। इसके बाद वाहेगुरुजी से सर्वत्र का भला सभी के कल्याण हेतु अरदास कर आज वाहेगुरुजी का अटूट लंगर वरताया गया। शाम को शहर के समस्त चौक चौराहों में कार्यरत पुलिस बल व SPO जनों की चाय बिस्किट की सेवा की गई।

 

 

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सरदार सतबीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष- सरदार करण सिंह, प्रदेश सचिव- सरदार गुरूशरण सिंह, प्रदेश सहसचिव- सरदार जगदीप सिंह, बिलासपुर जिलाध्यक्ष- सरदार जसमीत सिंह, सरदार सत्यदीप सिंह, सरदार तुषार सिंह, सरदार करणजीत सिंह, मुकेश सिंह व हमारे मार्गदर्शक के रूप में सरदार सतविंदर सिंह अरोड़ा जी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close