
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार मोनू अवस्थी का जोरदार स्वागत, युवा नेता भुरू अग्रवाल ने जीत के लिए किया आश्वस्त
सक्ती: कांग्रेस पार्टी में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोकतांत्रिक पद्धति अपनाते हुए प्रदेश स्तर पर चुनाव कराए जा रहे हैं। चुनाव की प्रक्रिया के अनुरूप प्रदेश स्तर पर अध्यक्ष पद हेतु मोनू अवस्थी ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

नामांकन के पश्चात वे प्रदेश स्तर का दौरा कर रहे हैं तथा समर्थन की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोनू अवस्थी सक्ती पहुंचे।

सक्ती में युवा नेता अमीरचंद अग्रवाल ( भुरू ) के नेतृत्व में स्थानीय विश्रामगृह में जोरदार स्वागत किया गया। विश्रामगृह में जांजगीर जिले में जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी मनीष राठौर एवं विधानसभा स्तर के प्रत्याशी रोहित यादव भी अपने समर्थकों के साथ मोनू अवस्थी का फूल मालाओं और गुलाब के साथ जोरदार स्वागत किया।
अपने चुनाव प्रचार के दौरान मोनू अवस्थी ने युवा कांग्रेस की कार्यप्रणाली तथा पार्टी के लिए योगदान का उल्लेख किया साथ ही युवाओं को पार्टी हित में कार्य करने को प्रेरित किया।
मोनू अवस्थी ने उपस्थित युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपने लिए सहयोग की अपील करते हुए भारी बहुमत से विजय श्री दिलाने हेतु आग्रह किया।
विश्रामगृह में उपस्थित युवा नेता अमीरचंद अग्रवाल (भुरू), मनीष राठौर, रोहित यादव एवं सभी युवा कांग्रेस के सदस्यों ने मोनू अवस्थी को अपना समर्थन देने की घोषणा करते हुए भारी मतों से जीत के प्रति आश्वस्त किया।
मोनू अवस्थी ने स्थानीय विश्रामगृह में उपस्थित जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर, जेल समदर्शक राजीव जायसवाल, मनीष कथूरिया, लाला सोनी, रामसजीवन देवांगन सहित कांग्रेस जनों से सौजन्य मुलाकात करते हुए सहयोग करने की अपील की।
उक्त अवसर पर अमीरचंद अग्रवाल (भुरू), कालू अग्रवाल, मनीष राठौर,राहुल राठौर,अमित राठौर,रोहित यादव,गीतेश राठौर, सहित भारी संख्या में युवा कांग्रेस के सदस्यगण उपस्थित थे।



